Nov 22, 2023

विराट कोहली के वो 3 राज..

Srishti Srishti

विराट का करियर

विराट कोहली को दुनिया के सबसे बेस्ट एथलिट्स में गिना जाता है। क्रिकेटर की फिटनेस ही उनकी सक्सेसफूल करियर का सीक्रेट है।

Credit: instagram

फिटनेस रूटीन

ऑन फिल्ड अक्रामक ढंग से छक्के जड़ने वाले विराट कोहली अपने फिटनेस रूटीन से कोई परहेज नहीं करते हैं।

Credit: instagram

श्वेता तिवारी ब्यूटी सीक्रेट

3 सीक्रेट

लेकिन क्या आप जानते हैं कि विराट कोहली के फिटनेस का 3 सीक्रेट या यूं कहे तो मूलमंत्र हैं।

Credit: instagram

ट्रेनिंग

विराट अपनी ट्रेनिंग को लेकर काफी ज्यादा स्ट्रीक्ट हैं। वो रोजाना डेली ऑन फिल्ड ट्रेनिंग के साथ-साथ ऑफ फिल्ड ट्रेनिंग भी करते हैं।

Credit: instagram

डाइट प्लान

इसके अलावा विराट फिट रहने के लिए अपनी डाइट का खास ख्याल रखते हैं। क्रिकेटर का कोई 'चीट डे' नहीं है।

Credit: instagram

विराट का खाना

विराट कोहली के खाने में फल, सब्जियां, प्रोटीन और कॉमप्लेक्स कार्बोहाइड्रेट की भरपूर मात्रा होती है।

Credit: instagram

वर्कआउट

डाइट के अलावा विराट अपने वर्कआउट रूटीन को भी डेली फॉलो करते हैं। खासतौर से वो कार्डियोवेस्कुलर एक्सरसाइड करते हैं, जिससे उनका स्टैमिना बढ़ता है।

Credit: instagram

योग जरूरी

विराट कोहली अपनी ट्रेनिंग, एक्सरसाइड और डाइट के साथ योग करना कभी नहीं भूलते। बॉडी की फ्लेक्सीब्लीटी और मेंटल हेल्थ के लिए ये बेहद जरूरी होता है।

Credit: instagram

विराट का फेवरेट

विराट कोहली के अनुसार उन्होंने अपने फेवरेट छोटे-भटूरे को आखिरी बार साल 2015 में हाथ लगाया था। क्रिकेट उनकी पहली प्रायोरिटी है, जिसके लिए वो हमेशा फिट रहना चाहते हैं।

Credit: instagram

Thanks For Reading!

Next: प्रेग्नेंसी के महीने भर में ही वापस स्लिम हो गई थीं गौहर खान, रोटी छोड़ खाई ये चीजें

Find out More