प्रेग्नेंसी के महीने भर में ही वापस स्लिम हो गई थीं गौहर खान, रोटी छोड़ खाई ये चीजें

रितु राज

Nov 22, 2023

फिटनेस फ्रीक

गौहर खान इंडस्ट्री का जाना माना नाम है। वो अपनी खूबसूरती और फिटनेस के लिए जानी जाती हैं।

Credit: Instagram

शहीदी दिवस कोट्स

गौहर खान का वेट लॉस

गौहर खान कुछ समय पहले ही मां बनी हैं। प्रेंग्नेंसी के बाद उन्होंने कमाल का वेट लॉस किया।

Credit: Instagram

10 दिनों में घटाया 10 किलो वजन

उन्होंने अपने पोस्पार्टम के बाद इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया और बताया कि उन्होंने प्रेगनेंसी के बाद 10 दिनों में 10 किलों वजन कम किया है और 6 किलों और कम करना चाहती है।

Credit: Instagram

फिटनेस रूटीन

ऐसे में अगर आप भी गौहर खान की तरह फिट होना चाहती हैं तो ये फिटनेस रूटीन फॉलो करें।

Credit: Instagram

दिन की शुरुआत

गौहर खान अपने दिन की शुरुआत एक प्याला मुसली और कोल्ड मिल्क के साथ करती हैं, जिसमें वो फ्रूट्स और ड्राय फ्रूट्स का इस्तेमाल करती हैं।

Credit: Instagram

गौहर का लंच

गौहर खान लंच में चिकन सलाद या दाल, चिकन ग्रेवी, चावल और वेजिटेबल्स खाना पसंद करती हैं।

Credit: Instagram

इवनिंग स्नैक्स

शाम को एक्ट्रेस पोहा, होम मेड पैनकेक या कुछ ऐसा स्नैक्स जो ऑइल से ना बना हो और हाई प्रोटीन का हो का सेवन करती हैं।

Credit: Instagram

8 बजे से पहले डिनर

गौहर खान रात को 8 बजे से पहले डिनर कर लेती हैं। वो अपनी डाइट में हाई प्रोटीन और कार्ब्स शामिल करती हैं।

Credit: Instagram

इन चीज़ों को करती हैं अवॉयड

गौहर खान पिज़्ज़ा, पास्ता, बर्गर ये सब चीजें बिलकुल अवॉयड करती हैं।

Credit: Instagram

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: पाकिस्तान के मशहूर शाकाहारी व्यंजन, खाने में बनाते हैं फौलाद बॉडी

ऐसी और स्टोरीज देखें