Dec 6, 2023
Credit: Instagram/X
एक्सरसाइज और योग के साथ योगी जी की खानपान की शैली भी बहुत अच्छी है। योगी जी शुद्ध शाकाहारी भोजन खाते हैं।
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री रोज सुबह योग व्यायाम कर 6 से 7 बजे के बीच नाश्ता करते हैं। आमतौर पर नाश्ते में वे दलिया और चने का सेवन करते हैं।
योगी जी दिन में स्नैक्स के तौर पर छाछ, तो फल, ड्राई फ्रूट्स खाना पसंद करते हैं।
दोपहर 12-1 बजे तक वे दाल, चावल, रोटी वाला लंच तो रात 8 बजे डिनर कर लेते हैं। इसी के साथ योगी जी तले गले, मसालेदार, जंक खाने से बहुत दूर रहते हैं।
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स