By: दीपक पोखरिया

इन बीमारियों से अगर रहना है दूर, तो जरूर खाया करें नींबू

Nov 26, 2022

दांतों की होती है देखभाल

अगर दांत दर्द के क्षेत्र में ताजा नींबू का रस लगाया जाता है, तो ये दर्द से छुटकारा पाने में सहायता कर सकता है।

Credit: iStock

पाचन होता है सही

कब्ज से बचने और पाचन सही करने के लिए सुबह नींबू पानी जरूर पीना चाहिए। आयुर्वेदिक दवाओं में नींबू पानी से पाचनतंत्र बेहतर होने की बात कही गई है।

Credit: iStock

एनीमिया से बचाता है नींबू

आयरन की कमी से होने वाली एनीमिया बीमारी से बचने के लिए नींबू खाना या उसका पानी जरूर पीना चाहिए।

Credit: iStock

हार्ट को बनाए हेल्दी

हार्ट को हेल्दी बनाए रखने के लिए नींबू खाना बेहद जरूरी है। नींबू का पानी पीने से भी हमें काफी मात्रा में विटामिन सी मिल जाता है।

Credit: iStock

वजन होता है कम

नींबू खाने या उसका रस पीने से वजन कम होता है। दरअसल नींबू में मौजूद पॉलीफिनॉल एंटीऑक्सीडेंट्स में वजन कम करने के गुण पाए जाते हैं।

Credit: iStock

स्किन होती है बेहतर

नींबू में मौजूद विटामिन सी त्वचा पर होने वाली झुर्रियों को कम करता है। साथ ही ये स्किन को धूप से होने वाले नुकसान से भी रक्षा करता है।

Credit: iStock

कैंसर का खतरा होता है कम

नींबू खाने से कैंसर का खतरा कम हो जाता है। दरअसल नींबू में मौजूद लिमोनेन, नारिंगनेन, और हेस्पपेरिडन जैसे कंपाउंड में एंटी कैंसर गुण होते हैं।

Credit: iStock

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: तीन महीने में ऋचा चड्ढा ने घटाया था 15 किलो वजन, ये था वेट लॉस सीक्रेट

ऐसी और स्टोरीज देखें