​दिनभर में इतने गिलास पानी पीती हैं Sushmita Sen, खाती हैं इतनी रोटी

Medha Chawla

Nov 18, 2023

​काफी फिट और यंग हैं सुष्मिता सेना

भारत की पहली मिस यूनिवर्स सुष्मिता सेन 48 साल की उम्र में भी काफी ज्यादा फिट और यंग हैं।

Credit: Instagram

IRCTC Singapore PKG

​डाइट प्लान है फिटनेस का राज

सुष्मिता सेन की फिटनेस का का राज उनका डाइट प्लान है।

Credit: Instagram

Saturday Morning Wishes

​गुनगुने पानी से करती हैं दिन की शुरुआत

सुष्मिता सेन अपने दिन की शुरुआत एक गिलास गुनगुने पानी के साथ करती हैं। इसके बाद वह एक कटोरी फल करती हैं।

Credit: Instagram

नाश्ते में खाती हैं फ्रेंच टोस्ट

नाश्ते में सुष्मिता सेन फ्रेंच टोस्ट खाती हैं, जो कि अंडे के सफेद हिस्से से बना होता है।

Credit: Instagram

​लंच में खाती हैं ये चीजें

लंच में सुष्मित सेना दो रोटी, एक कटोरी दाल, हरी सब्जी, मछली और चावल खाना पसंद करती हैं।

Credit: Instagram

​डिनर में शामिल हैं ये चीजें

डिनर में सुष्मिता सेन आधा कटोरी दाल, खीरा, प्याज का रायता, दही और 1 रोटी खाना पसंद करती हैं।

Credit: Instagram

दिनभर में पीती हैं 14 गिलास पानी

सुष्मिता सेन दिनभर में करीब 14 गिलास पानी पीती हैं।

Credit: Instagram

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: मुकेश अंबानी की पत्नी भूल से भी नहीं खातीं ये चीजें, जाने अंबानियों की खास वेट लॉस डाइट

ऐसी और स्टोरीज देखें