सास सुधा से इतना अलग खाना खाते हैं जमाई राजा ऋषि सुनक, दिनों तक भूखे रहकर बनाई बॉडी

Apr 27, 2024

अवनि बागरोला

मूर्ति परिवार

सुधा और नारायण मूर्ति जैसे ही बेटी अक्षता और जमाई ऋषि सिंपल और सात्विक जिंदगी जीते हैं।

Credit: Instagram

क्या है Urgency Culture?

सुधा मूर्ति

73 की उम्र में भी सुधा मूर्ति बहुत ही चुस्त-दुरुस्त और फुर्ती वाला जीवन जीती हैं।

Credit: Instagram

ऐसी है डाइट

हेल्दी रहने के लिए सुधा जी शुद्ध शाकाहारी भोजन ही खाती हैं, उन्हें साधारण दाल, सब्जी, रोटी, पराठा अच्छा लगता है।

Credit: Instagram

टिफिन करती हैं पैक

बाहर का खाने के बजाय सुधा जी हमेशा अपना टिफिन पैक करके ले जाती हैं। वे सूजी, रवा, पोहा तो बहुत सारी रोटियां एक साथ बनाकर रख लेती हैं।

Credit: Instagram

नहीं खातीं ये

सुधा जी लहसुन तो किसी भी तरह के नॉन वेज से सख्त परहेज करती हैं। हालांकि उन्हें खाने में मीठा, ढोकला, जलेबी, आलू खूब पसंद है।

Credit: Instagram

जमाई जी की लाइफस्टाइल

43 साल के ऋषि सास जैसे ही काम के साथ पर्सनल जिंदगी में भी काफी संतुलित हैं। ऋषि अपनी सेहत के साथ कभी समझौता नहीं करते हैं।

Credit: Instagram

दिनों तक नहीं खाते खाना

ऋषि हफ्ते में 36 घंटों का उपवास करते हैं, मॉन्क फास्टिंग नाम के इस उपवास में वे सिर्फ पेय पदार्थ लेते हैं।

Credit: Instagram

खानपान का शौक

शुद्ध शाकाहारी ऋषि को खानपान का खूब शौक है, उन्हें देसी सब्जी रोटी तो साउथ इंडियन खूब पसंद है।

Credit: Instagram

इन चीजों पर गुजारा

36 घंटों वाले उपवास में ऋषि केवल चाय, कॉफी या पानी पीते हैं। ऐसे उपवास शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य दोनों के लिए अच्छा होता है।

Credit: Instagram

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: गरीबों का बादाम है ये देसी चीज, 10-15 रुपये में देता है सुडौल शरीर की गारंटी

ऐसी और स्टोरीज देखें