Apr 2, 2024
सोनिया गांधी का जन्म इटली में हुआ था। राजीव गांधी से शादी के बाद सोनिया भारत आ बसीं।
Credit: facebook
एक बार भारत आने के बाद सोनिया यहां की संस्कृति में रच बस गईं।
Credit: facebook
सोनिया गांधी ने न सिर्फ अपना पहनावा बदला बल्कि अपने खानपान में भी काफी बदलाव किया।
Credit: facebook
शुरुआत में सोनिया गांधी पास्ता, लसाग्न और स्पेगेटी जैसे इटैलियन फूड्स की दीवानी थीं।
Credit: facebook
शादी के बाद जब वह भारत आई थीं तब कुकिंग बुक्स से देखकर सास इंदिरा गांधी के लिए पास्ता बनाया करती थीं।
Credit: facebook
भारत आने के बाद धीरे-धीरे उनकी पसंद बदलती गई। अब वह खुद बताती हैं कि अरहर की दाल और चावल उनका फेवरेट फूड है।
Credit: facebook
सर्दियों में सोनिया रोजाना ताजा संतरे का जूस जरूर पीती हैं। चुनाव प्रचार के दौरान सोनिया ने दाल और रोटी सोनिया की डाइट बन जाते हैं।
Credit: facebook
जंक फूड्स से दूर रहने वालीं सोनिया गांधी कॉफी खूब पीती हैं।
Credit: facebook
सोनिया गांधी ने खुद को मसालेदार खाने से फिलहाल काफी हद तक दूर कर लिया है।
Credit: facebook
Thanks For Reading!