Apr 2, 2024

ये देसी चीज खाकर 77 की उम्र में भी एनर्जेटिक हैं सोनिया गांधी

Suneet Singh

इटली से आईं भारत

सोनिया गांधी का जन्म इटली में हुआ था। राजीव गांधी से शादी के बाद सोनिया भारत आ बसीं।

Credit: facebook

इंडियन कल्चर

एक बार भारत आने के बाद सोनिया यहां की संस्कृति में रच बस गईं।

Credit: facebook

बदलाव

सोनिया गांधी ने न सिर्फ अपना पहनावा बदला बल्कि अपने खानपान में भी काफी बदलाव किया।

Credit: facebook

पहले कैसा था टेस्ट

शुरुआत में सोनिया गांधी पास्ता, लसाग्न और स्पेगेटी जैसे इटैलियन फूड्स की दीवानी थीं।

Credit: facebook

किताब से सीखी कुकिंग

शादी के बाद जब वह भारत आई थीं तब कुकिंग बुक्स से देखकर सास इंदिरा गांधी के लिए पास्ता बनाया करती थीं।

Credit: facebook

दाल-चावल

भारत आने के बाद धीरे-धीरे उनकी पसंद बदलती गई। अब वह खुद बताती हैं कि अरहर की दाल और चावल उनका फेवरेट फूड है।

Credit: facebook

सोनिया गांधी की डाइट

सर्दियों में सोनिया रोजाना ताजा संतरे का जूस जरूर पीती हैं। चुनाव प्रचार के दौरान सोनिया ने दाल और रोटी सोनिया की डाइट बन जाते हैं।

Credit: facebook

कॉफी की शौकीन

जंक फूड्स से दूर रहने वालीं सोनिया गांधी कॉफी खूब पीती हैं।

Credit: facebook

सादगी पसंद सोनिया

सोनिया गांधी ने खुद को मसालेदार खाने से फिलहाल काफी हद तक दूर कर लिया है।

Credit: facebook

Thanks For Reading!

Next: क्या प्रेग्नेंसी में खा सकते हैं कुट्टू का आटा?

Find out More