Oct 5, 2023

बाकी क्रिकेटर्स से काफी अलग है गब्बर का फिटनेस मंत्र, डाइट जान आप भी रह जाएंगे हैरान

रितु राज

शिखर धवन

भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज शिखर धवन इन दिनों अपनी तलाक को लेकर चर्चा में हैं।

Credit: Instagram

शिखर का हुआ तलाक

शिखर धवन का अपनी पत्नी आयशा मुखर्जी से तलाक हो गया है।

Credit: Instagram

फिटनेस फ्रीक

शिखर अपनी धमाकेदार बल्लेबाजी के साथ साथ अपनी फिटनेस के लिए भी जानी जाती हैं।

Credit: Instagram

फिटनेस का राज

फैंस शिखर की फिटनेस का राज जानना चाहते हैं। ऐसे में आज हम आपको गब्बर की फिटनेस का राज बताएंगे।

Credit: Instagram

ऐसे खुद को फिट रखते हैं शिखर

शिखर खुद को फिट रखने के लिए स्क्वैश खेलकर, साइकलिंग, ध्यान और योग करते हैं।

Credit: Instagram

बैलेंस डाइट

शिखर धवन बैलेंस डाइट लेना पसंद करते हैं, जिसमें प्रोटीन, कार्बोहाड्रेट्स और फैट्स शामिल करते हैं। खाने के शौकीन गब्बर

Credit: Instagram

खाने के बेहद शौकीन

शिखर खाने के बेहद शौकीन हैं। ऐसे में वो आलू पराठा, डोसा, चिकन करी और मटन रोगन जोश जैसी टेस्टी डिशेस खाने से बिलकुल परहेज नहीं रखते।

Credit: Instagram

5 दिन करते हैं जिम

शिखर हफ्ते में 5 दिन जिम जाते हैं जिसमें वो 3 दिन वेट ट्रेनिंग और 2 दिन कार्डियो एक्सरसाइज करते हैं।

Credit: Instagram

योग

शिखर धवन योग करना भी बेहद पसंद करते हैं। उनका मानना है कि हर इंसान को रोजाना कुछ समय योगासन करना चाहिए।

Credit: Instagram

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: मसालों संग घी का पानी पीती हैं रवीना, रोटी संग खाती हैं ये चीज

ऐसी और स्टोरीज देखें