Oct 4, 2023
मसालों संग घी का पानी पीती हैं रवीना, रोटी संग जरूर खाती हैं ये चीज
मेधा चावलाइंडस्ट्री की मस्त मस्त गर्ल रवीना का डाइट प्लान सादा और देसी है।
रवीना सिंपल खाने की शौकीन हैं और घर का बना खाना ही खासतौर पर खाती हैं।
47 साल की एक्ट्रेस एक चम्मच घी, लौंग, अदरक, काली मिर्च और अजवाइन का काढ़ा पीती हैं।
इस काढ़े में ऑर्गेनिक हल्दी भी होती है जो उनके फार्म हाउस में उगाई जाती है।
लंच में वह रोटी,सब्जी, दाल पसंद करती हैं।
रवीना खासतौर पर दही की फैन हैं। प्रोबायोटिक पेट की हेल्थ को अच्छा रखता है।
रवीना को मक्खन और चीज खाना भी पसंद हैं जिनसे विटामिन डी मिलता है।
रवीना अपनी फिटनेस को मेंटेन करने के लिए योगा और स्विमिंग करती हैं।
चीट मील में रवीना को मां के हाथ की मिल्क बर्फी पसंद है।
Thanks For Reading!
Next: शरीर में विटामिन सी ठूंसता है ये फल, खाते ही बीमारियों की छुट्टी
Find out More