​आधी रात को वर्कआउट करते हैं शाहरुख खान, 58 की उम्र में ऐसा रूटीन फॉलो करके बनाई लीन बॉडी

Vineet

Aug 20, 2024

​बॉलीवुड के किंग खान की फिटनेस लोगों के लिए किसी मोटिवेशन से कम नहीं है।

Credit: Instagram

Weight Loss Drink

​उनकी उम्र 58 साल हो गई है लेकिन आज भी वह अपनी उम्र से 20 साल छोटे दिखते हैं।

Credit: Instagram

यूरिक एसिड ऐसे करें कम

​हाल ही में शाहरुख खान द गार्जियन के साथ एक इंटरव्यू में अपना फिटनेस सीक्रेट शेयर किया।

Credit: Instagram

ये खाने से बेगी बॉडी

​किंग खान दिनभर काफी बीजी रहते हैं। वह दिनभर काम में लगे रहते हैं।

Credit: Instagram

​शाहरुख ने बताया कि वह सुबह 4-5 बजे सोते हैं और सुबह 9 बजे तक उठते हैं।

Credit: Instagram

​फिल्म की शूटिंग के चलते वह रात को 2 बजे तक घर लौटते हैं। उसके बाद नहाकर कुछ खाते हैं।

Credit: Instagram

​किंग खान दिनभर में सिर्फ एक बाहर ही खाना खाते हैं। वह बार-बार खाने से बचते हैं।

Credit: Instagram

​एक्टर ने बताया कि शूटिंग से लौटने के बाद सोने से पहले वर्कआउट करते हैं।

Credit: Instagram

​हालांकि, घर पर रहने पर शाहरुख खान सुबह उठने के बाद आधा घंटा वर्कआउट जरूर करते हैं।

Credit: Instagram

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: पोषण में अंडा-चिकन को फेल करती है ये काली दाल, मसल में भर देगी प्रोटीन, शरीर बनेगा फौलाद

ऐसी और स्टोरीज देखें