Jul 24, 2023
BY: Medha Chawlaसंजय दत्त संडे को छोड़कर बाकी दिनों में दो बार वर्कआउट करते हैं। वह करीब हर दिन चार घंटे एक्सरसाइज करते हैं।
Credit: Instagram
Credit: Instagram
संजय दत्त अपने दिन की शुरुआत प्रोटीन शेक को पीकर करते हैं।
Credit: Instagram
नाश्ते में संजय दत्त फलों के साथ वाइट ओट्स या एक गिलास दूध और पराठा लेते हैं।
Credit: Instagram
लंच में वह उबला हुआ चिकन, सब्जी, दाल, रोटी और दही लेते हैं।
Credit: Instagram
डिनर के वक्त वह लंच वाला खाना ही खाते हैं।
Credit: Instagram
संजय दत्त ज्यादा नमक और फैट वाले खाने से परहेज करते हैं।
Credit: Instagram
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स