Jul 24, 2023

BY: Medha Chawla

दिन में 2 बार वर्कआउट और इस हेल्दी डाइट को खाकर फिट हैं SANJAY DUTT

दिन में दो बार वर्कआउट करते हैं संजू बाबा

संजय दत्त संडे को छोड़कर बाकी दिनों में दो बार वर्कआउट करते हैं। वह करीब हर दिन चार घंटे एक्सरसाइज करते हैं।

Credit: Instagram

संजय दत्त घर का बना खाना ही सबसे ज्यादा पसंद करते हैं।

Credit: Instagram

Sanjay Dutt Film

सुबह उठने के साथ पीते हैं प्रोटीन शेक

संजय दत्त अपने दिन की शुरुआत प्रोटीन शेक को पीकर करते हैं।

Credit: Instagram

​ब्रेकफास्ट में लेते हैं फल, ओट्स, दूध

नाश्ते में संजय दत्त फलों के साथ वाइट ओट्स या एक गिलास दूध और पराठा लेते हैं।

Credit: Instagram

लंच में खाते हैं चिकन, सब्जी, दाल

लंच में वह उबला हुआ चिकन, सब्जी, दाल, रोटी और दही लेते हैं।

Credit: Instagram

डिनर में लंच को ही करते हैं रिपीट

डिनर के वक्त वह लंच वाला खाना ही खाते हैं।

Credit: Instagram

ज्यादा नमक और फैट वाले खाने से करते हैं परहेज ​

संजय दत्त ज्यादा नमक और फैट वाले खाने से परहेज करते हैं।

Credit: Instagram

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: रोजाना इतने गिलास पानी पीकर फिट एंड हेल्दी दिखती हैं रेखा, जानें फिटनेस प्लान

ऐसी और स्टोरीज देखें