Jan 15, 2024

पास्ता खाकर भी फिट हैं सानिया मिर्जा, जानें तेजी से वजन कम का सीक्रेट डाइट प्लान

Srishti

सानिया की उम्र

36 साल की सानिया मिर्जा एक बेटी की मां होने के बावजूद भी काफी फिट और यंग नजर आती हैं।

Credit: instagram

फिटनेस प्लान

सानिया को देख हर कोई उनके फिटनेस प्लान और डाइट चार्ट के बारे में सवाल करता है।

Credit: instagram

सानिया का जवाब

हालांकि, खुद सानिया मिर्जा ने एक इंटरव्यू में इस सवाल का जवाब दिया था।

Credit: instagram

मकर संक्रांति स्पेशल मैसेज

डाइट से समझौता

सानिया ने कहा था कि वो स्पोर्ट्स के दिनों में अपनी डाइट से बिल्कुल भी समझौता नहीं करती हैं।

Credit: instagram

ब्लेंड पास्ता

सानिया को खेलने के लिए एनर्जी और कार्बोहाइड्रेट की जरूरत होती थी, ऐसे में वो ब्लेंड पास्ता खाती थीं।

Credit: instagram

प्रोटीन और विटामिन

सानिया ने बताया है कि वो जब मैच नहीं खेलती तब कार्बोहाइड्रेट की जगह प्रोटीन और विटामिन का सेवन बढ़ा देती हैं।

Credit: instagram

प्रोसेस्ट जंक फूड

सानिया कभी भी प्रोसेस्ट फूड और जंक फूड से दूर रहती हैं और दाल-चावल खाना ज्यादा पसंद करती हैं।

Credit: instagram

ग्लूटन फ्री डाइट

सानिया मिर्जा के अनुसार उन्होंने पिछले कुछ सालों में ग्लूटन फ्री डाइट प्लान को फॉलो किया है, जिसका अच्छा रिजल्ट भी उन्हें मिला है।

Credit: instagram

एक्ट्रेसेस को टक्कर

सानिया की फिटनेस किसी भी बॉलीवुड एक्ट्रेस को टक्कर दे सकती है। खिलाड़ी वाकई अपनी तस्वीरों कमाल नजर आती हैं।

Credit: instagram

Thanks For Reading!

Next: सुबह या शाम, कब खाना चाहिए बादाम?

Find out More