इस एक्ट्रेस ने प्रेग्नेंसी में रखे 30 रोजे, सहरी में ये खाकर रखा होने वाले बच्चे का ध्यान

Mar 29, 2024

Srishti

बॉलीवुड से दूर हुईं सना

सना खान ने काफी वक्त पहले बॉलीवुड इंडस्ट्री को अलविदा कह दिया था। अब वो बिजनेसमैन मुफ्ती की बेगम और एक मां हैं।

Credit: instagram

प्रेग्नेंसी में रोजा

सना खान जब पिछले साल प्रेग्नेंट थीं तब उन्होंने तमाम मुश्किलें झेलकर भी 30 दिन का रोजा रखा था।

Credit: instagram

हल्दी का पानी पीने के फायदे

दो लोगों के लिए रोजा

अब प्रेग्नेंट महिलाओं को तो रोजा रखने से मना किया जाता है, लेकिन सना के अनुसार जब प्रेग्नेंसी में रोजा रखते हैं तो वो दो लोगों के लिए काउंट होता है।

Credit: instagram

60 दिन रोजा

सना ने एक इंटरव्यू में कहा था कि एक प्रेग्नेंट महिला का 30 दिन का रोजा रखना मतलब 60 दिनों का हुआ।

Credit: instagram

IRCTC Kumaun Package

​पौष्टिक सहरी​

एक्सपर्ट्स कहते हैं कि पूरे दिन की फास्टिंग मां और बच्चे को खतरा कर सकती है, लेकिन सना ने सहरी और इफ्तारी में कुछ पौष्टिक चीजें शामिल कर अपना और बच्चे का पूरा ध्यान रखा।

Credit: instagram

ड्राई फ्रूट्स

सना सेहरी में खजूर, बादाम, अखरोट जैसे ड्राई फ्रूट्स का भरपूर सेवन करती थीं।

Credit: instagram

हाई कार्ब्स और कैलोरी

इसके साथ ही वो सेहरी और इफ्तारी में हाई कार्ब्स और कैलोरी वाली चीजें जैसे कि साबुत अनाज से बना आहार, केला, शकरकंद आदि जैसे फूड आइटम्स शामिल थे।

Credit: instagram

दही और सूप

सना की तरह की प्रेग्नेंसी में रोजा रखने वाली हर महिला को इफ्तारी में दही, रायता, सूप, स्प्राउट्स सलाद का सेवन करना चाहिए।

Credit: instagram

नारियल पानी

इसके अलावा इफ्तारी में आपको जूस, दूध, नारियल पानी और दूसरे तरल भी जरूर पीने हैं, जिससे शरीर में दिनभर पानी की कमी ना हो।

Credit: instagram

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: केकड़ा-कबाब खाकर पतली कमरिया मटकातीं हैं जन्नत जुबैर, जमकर करतीं हैं ये वाली एक्सरसाइज

ऐसी और स्टोरीज देखें