Jan 5, 2024
बेहद कम लोग जानते हैं कि कुछ साल पहले सलमान खान एक जानलेवा और गंभीर बीमारी से जुझ रहे थे, जिसकी वजह से उन्हें आत्महत्या करने तक का ख्याल आने लगा था।
Credit: instagram
सलमान खान को जो बीमारी हुई थी उसका नाम ट्राइजेमिनल न्यूराल्जिया है, जिसमें मरीज सुसाइड तक कर लेता है। इस बीमारी को दुनिया की सबसे तकलीफदेह बीमारियों में से एक माना गया है।
Credit: instagram
ट्राइजेमिनल न्यूराल्जिया को सुसाइडल डीजीज भी कहते हैं। ये बीमारी एक साथ 3 नर्व को प्रभावित करती है, जिसकी वजह से चेहरे पर भयानक चुभन का एहसास होता है।
Credit: instagram
इस बीमारी में चेहरे के किसी खास हिस्से में चाकू मारने या बिजली के करंट का झटका लगने जैसा तेज दर्द महसूस होता है। यह दर्द ट्राइजेमिनल नाम की नस के दबने की वजह से होता है।
Credit: instagram
ब्रश करने पर पूरे चेहरे में तेज दर्द महसूस होना। फेस को छूने पर दर्द होना। शेविंग करने या फेस पर मेकअप लगाने में दर्द होना। खाने-पीने में दर्द होना। बोलने या हंसने पर दर्द होना।
Credit: instagram
वैसे तो ये बीमारी किसी भी उम्र में और किसी को भी हो सकती है, लेकिन पुरुषों की तुलना में ये महिलाओं को ज्यादा होती है। जिनकी उम्र 50 साल या उससे ज्यादा हो, उन्हें भी ये हिट करती है।
Credit: instagram
ट्राइजेमिनल न्यूराल्जिया का इलाज संभव है। इस बीमारी से निजात पाने के लिए इंजेक्शन और दवाओं को जरिए नसों पर पड़ने वाले प्रेशर को कम किया जाता है।
Credit: instagram
वैसे तो ट्राइजेमिनल न्यूराल्जिया नाम की बीमारी से सलमान खान अब पूरी तरह ठीक हो चुके हैं, लेकिन अब भी उन्हें ज्यादा गुस्सा करना या स्ट्रेस लेना मना है।
Credit: instagram
सलमान खान को साल 2007 में इस न्यूरोपैथिक बीमारी के बारे में पता चला था। वह लगभग 4 साल तक इसे झेलते रहे और फिर साल 2011 में अमेरिका में उनकी सर्जरी हुई।
Credit: instagram
Thanks For Reading!