May 22, 2024
अवनि बागरोलाईशा फाउंडेशन वाले सद्गुरु जग्गी वासुदेव 66 की उम्र में एकदम फिट और एक्टिव लाइफस्टाइल जीते हैं।
Credit: Instagram
हेल्दी डाइट और नियम संतुलन वाली लाइफस्टाइल जीकर सद्गुरु अपनी फिटनेस मेन्टेन करके रखते हैं।
Credit: Instagram
सद्गुरु अपने खाने का खास ख्याल रखते हैं, सात्विक, कम मसाले वाला नेचुरल खाना ही इस उम्र में भी उनके इतना चुस्त-दुरुस्त रहने का राज है। वे चपाती, इडली, बाजरा, चावल और गेहूं जैसी चीजें खाते हैं।
Credit: Instagram
सद्गुरु के नाश्ते का मैन्यू भी बहुत ही कमाल का है। अपने दिन की हेल्दी और पोषक तत्वों से भरी शुरुआत करने के लिए वे ये 4-5 चीजें खासतौर से खाते हैं।
Credit: Instagram
सद्गुरु नाश्ते में नीम की पत्तियां, हल्दी, मेथी खाते हैं।
Credit: Instagram
सद्गुरु सुबह रात को भिगाई हुई मूंगफली, बादाम, अखरोट, चने और अंकुरित भी खाते हैं।
Credit: Instagram
इन चीजों के साथ साथ सद्गुरु घी खाने का भी समर्थन करते हैं।
Credit: Instagram
सद्गुरु की डाइट में केला भी जरूर शामिल होता है। केला और मूंगफली खाकर वे लंबे समय तक उर्जावान रहते हैं।
Credit: Instagram
कई रिपोर्ट्स में कहा गया है कि, सद्गुरु दिन में दो ही बार खाना खाते हैं। उनका डिनर शाम 7-7:30 तक हो जाता है।
Credit: Instagram
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स