May 22, 2024

काजू बादाम का बाप है ये मेवा, खाते ही आइंस्टीन से भी तेज दौड़ता है दिमाग

Ritu raj

नट्स यानी सूखे मेवों को सुपरफूड का दर्जा प्राप्त है।

Credit: iStock

Bhagwan Buddha Prerak Prasang

काजू, पिस्‍ता, बादाम

काजू, पिस्‍ता, बादाम, किशमिश, अखरोट और अंजीर जैसे ड्राई फ्रूट्स का आपने तो खूब सेवन किया होगा।

Credit: iStock

पोषक तत्वों से भरपूर

ये ड्राई फ्रूट्स विटमिन, प्रोटीन, मिनर, मैग्नेशियम, कॉपर, फॉलिक ऐसिड, बी-कॉम्प्लेक्स, जिंक से भरपूर होते हैं।

Credit: iStock

सभी ड्राई फ्रूट्स का बाप

लेकिन क्या कभी आपने ऐसे ड्राई फ्रूट के बारे में सुना है जो इन सभी ड्राई फ्रूट्स का बाप है।

Credit: iStock

पाइन नट्स

हम जिस ड्राई फ्रूट की बात कर रहे हैं उसका नाम है चिलगोजा जिसे पाइन नट्स भी कहा जाता है।

Credit: iStock

भूरे रंग का ड्राई फ्रूट

यह ताकतवर मेवा एक फल का बीज है, जो भूरे रंग का होता है। यह बीज सफेद रंग के लंबे आकार के होते हैं।

Credit: iStock

बीमारियों का करे सफाया

इस ड्राई फ्रूट का सेवन करने से डायबिटीज, मोटापा, कोलेट्रॉल करने में मदद मिलती है।

Credit: iStock

वजन कंट्रोल करने में सहायक

पाइन नट्स प्रोटीन, फाइबर और हेल्‍दी फैट्स से भरपूर होता है। ये पेट को लंबे समय तक भरा रखता है जिससे भूख कम लगती है और वजन घटाने में मदद मिलती है।

Credit: iStock

ब्रेन के लिए

पाइन नट्स में ओमेगा-3 फैटी एसिड पाया जाता है जो डिमेंशिया और अवसादग्रस्त लक्षणों के जोखिम को कम करता है और दिमाग को आइंस्टीन की तरह तेज बनाता है।

Credit: iStock

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: दुनिया में सबसे बुद्धिमान है ये देसी फल, खा लिया तो आप भी कहलाएंगे तेज दिमाग वाले..

ऐसी और स्टोरीज देखें