सुबह से लेकर शाम तक क्या खाती हैं आलिया भट्ट, जानें उनका वेटलॉस सीक्रेट

कुलदीप राघव

Jul 22, 2023

चर्चा में आलिया

आलिया भट्ट इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म रॉकी और रानी की प्रेम कहानी को लेकर चर्चा में हैं।

Credit: Instagram

सद्गुरु डाइट प्लान

आलिया का वजन

एक समय आलिया भट्ट का वजन काफी था और फिल्मों में आने के लिए उन्होंने 20 किलो वजन घटाया।

Credit: Instagram

आलिया का काम पर फोकस

आलिया उन अदाकाराओं में से हैं जो अपने काम पर काफी फोकस रखती हैं। जानें उनका डाइट प्लान क्या है और वह दिनभर क्या खाती हैं।​

Credit: Instagram

आलिया की डाइट

आलिया भट्ट अपनी डाइट और सेहत को लेकर काफी सजग रहती हैं। वह जानती हैं कि जरा सी लापरवाही से उनका वजन फिर से ज्यादा हो सकता है।

Credit: Instagram

आलिया की सुबह

आलिया अपने दिन की शुरुआत एक कप हर्बल टी या कॉफी से करती हैं। इसके साथ एक कटोरी पोहा या ऐग सेंडविच खाती हैं।

Credit: Instagram

ब्रेकफास्ट

इसके बाद आलिया भट्ट एक कटोरी फल, इडली सांभर खाती हैं। फल में उन्हें पपीता काफी पसंद है।

Credit: Instagram

लंच और डिनर

आलिया को लंच और डिनर में दाल, बिना घी लगी रोटी, खूब सारी सब्जी, ग्रिल्ड चिकन आदि पसंद है।

Credit: Instagram

नियमित योगा

खानपान के अलावा फिट रहने के लिए आलिया भट्ट नियमित योगा करती हैं।

Credit: Instagram

डाइट, योगा और एक्सरसाइज

डाइट, योगा और एक्सरसाइज के मेल से आलिया भट्ट मां बनने के बाद भी एक दम छरहरी नजर आती हैं।

Credit: Instagram

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: इल्ली जैसे दिखने वाले इस ड्राई फ्रूट को खाने से नहीं होता डायबिटीज

ऐसी और स्टोरीज देखें