Feb 19, 2024

साल में सिर्फ 60 दिन मिलती है ये हरी सब्जी, फाइबर और प्रोटीन का है खजाना

Srishti

​हरी सब्‍ज‍ियां​

हरी सब्‍ज‍ियां हमें म‍िनरल, आयरन, व‍िटाम‍िन सब देती हैं। लेकिन आजकल म‍िलावट का ऐसा जमाना है कि सिर्फ सीजन में आने वाली सब्‍ज‍ियां भी सालभर म‍िलने लगी हैं।

Credit: canva

जबरदस्त फायदे

लेकिन पूरे साल में महज कुछ ही द‍िनों के ल‍िए म‍िलने वाली एक सब्‍जी ऐसी है, जि‍सके फायदे सुन आप दंग रह जाएंगे।

Credit: canva

सर्वाइकल पेन का इलाज

हरा चना

ये सब्‍जी है हरा चना, ज‍िसे आम भाषा में छोल‍िया कहते हैं। वहीं मध्‍यप्रदेश में इसे न‍िघोना भी कहा जाता है।

Credit: canva

कब मिलती है

हरा चना एक ऐसी सब्‍जी है जो स‍िर्फ जनवरी-फरवरी की ठंड में ही बाजार में मि‍लता है। ऐसे में इन कुछ ही द‍िनों के ल‍िए आने वाले छोल‍िया को आपको जरूर खाना चाहिए।

Credit: canva

स्वाद से भरपूर

हरे चने की सबसे अच्‍छी बात ये है कि चाहे आप कच्‍चा खाएं या पका कर ये दोनों तरह से स्‍वाद‍िष्‍ट लगता है।

Credit: canva

Kedarnath Opening Date

प्रोटीन की मात्रा

छोल‍िया में काफी ज्‍यादा मात्रा में फाइबर होता है। हरे चने में प्रोटीन भरपूर मात्रा में होता है और क्‍योंकि ये प्‍लांट-बेस्‍ड प्रोटीन है, इसल‍िए ये वीगन डाइट वालों के लि‍ए बेस्‍ट है।

Credit: canva

विटामिन और मिनरल

प्रोटीन के साथ-साथ इसमें व‍िटाम‍िन A, C, E और व‍िटाम‍िन k भरपूर मात्रा में होता है। हरे चले में भरपूर फाइबर के साथ आपको मैग्‍नेश‍ियम, पोटेश‍ियम, कैल्‍श‍ियम जैसे पोषक तत्‍व होते हैं।

Credit: canva

डाइजेशन के लिए बेहतर

अगर हरे चने की तुलना अन्‍य बीन्‍स से करें तो आप पाएंगे कि ये उनसे कहीं ज्‍यादा हेल्‍दी और फायदेमंद होती है। इससे आपका डाइजेशन बेहतर होता है।

Credit: canva

प्रेग्नेंट महिलाएं

हरा चना वीगन और वेज‍िटेरियन लोगों के लि‍ए एक कमाल का व‍िकल्‍प है। इसमें मौजूद व‍िटाम‍िन बी इसे प्रेग्‍नेंट मह‍िलाओं के ल‍िए एक बेहतरीन भोजन बनाता है।

Credit: canva

Thanks For Reading!

Next: मलाइका की फिटनेस का राज है इस आटे की रोटी, वेट लॉस में है फायदेमंद

Find out More