Mar 20, 2024

क्यों रणदीप ने बदला हुलिया? काट रहे 'काले पानी की सजा', घटाया इतना वजन कि दिख रही पसलियां

Srishti

किरदार में ढलना

रणदीप हुड्डा उन एक्टर्स में से एक हैं, जो फिल्मों में अपने किरदार में ढलने के लिए किसी भी हद तक जा सकते हैं।

Credit: instagram

Holi 2024 Outfit Ideas

वायरल फोटो

हाल ही में रणदीप की एक नई तस्वीर सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुई, जिसे देखकर हर कोई हैरान रह गया।

Credit: instagram

हद से ज्यादा पतले

इस तस्वीर में रणदीप हद से ज्यादा पतले नजर आ रहे हैं। उनका हुलिया कुछ इस कदर बदला है कि वो पहचान भी नहीं आ रहे हैं।

Credit: instagram

Holi In Mathura-Vrindavan

रणदीप का ट्रांसफॉर्मेशन

बता दें कि रणदीप ने फिल्म स्वातंत्र्य वीर सावरकर के लिए ये जबरदस्त ट्रांसफॉर्मेशन किया है। सावरकर के किरदार में ढलने के लिए उन्होंने अपना खून-पसीन एक कर दिया है।

Credit: instagram

30 किलो वजन

वीर सावरकर के इस लुक को पाने के लिए रणदीप ने तकरीबन 30 किलो वजन घटाया है। इस फोटो में उनके चेहरा लटका हुआ नजर आ रहा है।

Credit: instagram

बदल गया स्टाइल

इतना ही नहीं रणदीप हुड्डा की बॉडी और डोले-शोले भी गायब हो गए हैं। बालों का स्टाइल बदल गया है।

Credit: instagram

कमजोर हो गए

रणदीप ने इतना ज्यादा वजन कम कर लिया है कि अब उनकी पसलियां नजर आने लगी हैं और वो काफी कमजोर भी लग हो गए हैं।

Credit: instagram

काले पानी की सजा

रणदीप ने इस तस्वीर को खुद अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर शेयर किया और लिखा- काला पानी। दरअसल, ये लुक उस सेगमेंट का है जब वीर सावरकर को काला पानी की सजा दी जाती है।

Credit: instagram

पहले भी दी है कुर्बानी

हालांकि, ये पहली बार नहीं है जब रणदीप ने इतना वेट लॉस किया हो। इसके पहले भी उन्होंने सरबजीत फिल्म के लिए अपनी बॉडी कुर्बान की थी।

Credit: instagram

Thanks For Reading!

Next: लंबी कद-काठी के लिए आराध्या को ऐसा खाना खिलातीं होंगी ऐश्वर्या राय, अपने बेबी को भी दें

Find out More