Jan 21, 2024

दिन भर में इतनी रोटियां खा जाते थे दारा सिंह, हनुमान जी के रोल के लिए इस चीज से किया परहेज

अवनि बागरोला

दारा सिंह

दिग्गज अभिनेता तो महान पहलवान के रूप में पहचान रखने वाले, दारा सिंह एक्टिंग तो अपनी फिटनेस और डाइट के लिए खूब मशहूर थे।

Credit: BCCL

हनुमान का किरदार

रामानंद सागर की रामायण में दारा सिंह ने हनुमान का किरदार निभाकर अपने महाबली स्वरूप से सबका दिल जीत लिया था।

Credit: BCCL

गजब फिजिक

127 किलो के दारा सिंह की लंबी कद-काठी और फौलादी शरीर का मुकाबला आज तक कोई नहीं कर पाया है।

Credit: BCCL

कैसे बनाई बॉडी

एक्टिंग के साथ दारा सिंह बेहतरीन पहलवान रहे हैं, उन्होने 500 से ज्यादा कुश्तियां लड़ी हैं। जिसके लिए उनकी डाइट और वर्कआउट बहुत ही गजब का था।

Credit: BCCL

हाइट भी कमाल

दारा सिंह की हाइट करीब 6 फीट 2 इंच थी और वे जमकर मटन, चिकन, घी, दूध तो रोटियों वाली डाइट पर रहते थे।

Credit: BCCL

कितना खाते थे?

दारा सिंह की डाइट में दिन भर का दो लीटर दूध तो 10 चांदी की परात और ढेर सारा घी होता था।

Credit: BCCL

नॉन वेज भी शामिल

दारा सिंह पहलवानों वाली खास हैवी प्रोटीन वाली डाइट लेते थे, जिसमें आधा किलो मटन तो नॉन वेज चीजें शामिल होती थीं। जो उनके फौलादी बड़े से शरीर को ताकत देता थी।

Credit: BCCL

छोड़ी थी ये चीज

हनुमान जी का किरदार निभाने के लिए दारा सिंह ने डाइट से नॉन वेज एकदम हटा दिया था। वे उस समय जमकर ड्राई फ्रूट्स खाते थे, दिन के 100 बादाम, काजू, किशमिश उनकी डाइट का अहम हिस्सा थे।

Credit: BCCL

रोटी वाली डाइट

दारा सिंह जी डाइट में 8 से 10 रोटियां खा जाते थे।

Credit: BCCL

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: मोटापे की वजह से फ्लॉप होने वाली थी ये हसीनाएं, ऐसे वेट लॉस ट्रांसफॉर्मेशन कर बनी सुपरहिट

ऐसी और स्टोरीज देखें