मोटापे की वजह से फ्लॉप होने वाली थी ये हसीनाएं, ऐसे वेट लॉस ट्रांसफॉर्मेशन कर बनी सुपरहिट

Jan 20, 2024

अवनि बागरोला

मोटापे की दिक्कत

मोटापे की दिक्कत इन दिनों लगभग हर चार में दो लोगों को परेशान कर रही है, ऐसा खराब लाइफस्टाइल, खानपान की बिगड़ी हुई शैली आदि के कारण हो सकता है।

Credit: Instagram

करना है वेट लॉस

ऐसे में अगर आप वेट लॉस करना चाह रहे हैं, तो बॉलीवुड हसीनाओं के नुस्खे आपके काम के हो सकते हैं। जिन्होंने शानदार ट्रांसफॉर्मेशन कर खूब वजन कम किया।

Credit: Instagram

आलिया भट्ट

आलिया भट्ट ने भी डेब्यू से पहले बेहतरीन वेट लॉस किया था। आलिया वीगन हैं और बहुत हेल्दी खाना खाने के साथ योग और जिमिंग करती हैं।

Credit: Instagram

सोनम कपूर

सोनम भी फिल्मों में आने से पहले वेट गेन का शिकार थीं, उन्हें शुगर है जिस वजह वजन कम करना मुश्किल था। लेकिन सोनम ने सब्जियों और फल वाली डाइट से वेटे लॉस किया।

Credit: Instagram

भूमि पेडनेकर

एक साल से कम समय के अंदर भूमि ने 32 किलो वजन कम किया था। भूमि रोज सिर्फ घर का बना खाना ही खाती हैं। और उन्होंने शक्कर भी छोड़ रखी है।

Credit: Instagram

ऐश्वर्या राय

ऐश्वर्या राय भी प्रेगनेंसी के बाद काफी हेल्दी हो गई थीं, लेकिन उन्होंने अपनी बॉडी को टाइम दिया। बिना किसी क्रेश डाइट उन्होने वेट लॉस किया

Credit: Instagram

सोनाक्षी सिन्हा

डाइट में बदलाव और जमकर जिमिंग करकर सोनाक्षी ने 30 किलो वेट लॉस किया।

Credit: Instagram

परिणीति चोपड़ा

परी ने भी 28 किलो वजन कम किया उन्होने डाइट में से जंक काट दिया थआ और रोज एक्सरसाइज करने लगी थी। साथ ही उनके रूटीन में मार्शियल आर्ट कलारीपय्यटू भी शामिल था।

Credit: Instagram

जरीन खान

जरीन ने 10 किलो वजन कम किया था। उनकी डाइट में अंडा, ब्रेड, स्प्राउट्स, कोकोनट वॉटर, सूप, ब्राउन राइस और सब्जी फल शामिल थे।

Credit: Instagram

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: सानिया मिर्जा की फिटनेस का राज है ये चीज, वेट लॉस का ये है डाइट प्लान

ऐसी और स्टोरीज देखें