एक दिन में इतनी रोटियां खा जाते थे दारा सिंह, ऐसा दूध पीकर निभाया था हनुमान जी का रोल

Apr 21, 2024

अवनि बागरोला

दिग्गज दारा सिंह

कुश्ती तो सिनेमा जगत में बड़ा नाम कमाने वाले दारा सिंह के लुक्स तो लंबी कद-काठी के चर्चे चारों ओर मशहूर थे।

Credit: BCCL

Mahavir Jayanti wishes

टीवी के हनुमान

रामानंद सागर की रामायण में वीर हनुमान का किरदार निभाकर दारा सिंह ने खूब नाम कमाया, और बेशक ही उनका महाबली फिजिक हनुमान जी के रोल के बेस्ट था।

Credit: BCCL

IRCTC Uttarakhand Package

फिटनेस आयकन

127 किलो के फिटनेस आयकन रहे दारा सिंह की डाइट और फौलादी शरीर को कोई मात नहीं दे पाया है।

Credit: BCCL

Black coffee benefits

गजब वर्कआउट

दारा सिंह ने अपने पहलवानी के करियर में 500 से ज्यादा कुश्तियां लड़ी हैं। और पत्थर सा पहलवानों वाला शरीर बनाने के लिए उनकी डाइट के साथ वर्कआउट भी दंग करने वाला था।

Credit: BCCL

ऐसी होती थी डाइट

6 फीट 2 इंच की डाइट और गजब का मस्क्यूलर फिजिक रखने वाले दारा सिंह डाइट में चिकन, मटन तो दूध, घी भर भर कर खाते थे।

Credit: BCCL

पी जाते थे इतना दूध

दारा सिंह की पहलवानों वाली डाइट की पूर्ति करने के लिए वे दिन भर में करीब दो लीटर दूध तो 10 चांदी की परात सफा चट कर जाते थे।

Credit: BCCL

नॉन वेज डाइट

फौलाद शरीर के लिए वे हैवी प्रोटीन वाली डाइट में करीब आधा किलो मटन तो अन्य नॉन वेज चीजें भी शामिल की जाती थीं।

Credit: BCCL

थाली भर रोटियां

टीवी के हनुमान जी की एक दिन में करीब घी से लदी हुई 8-10 रोटियां आराम से खा जाते थे।

Credit: BCCL

इस चीज को छूआ तक नहीं

हनुमान जी के रोल के लिए दारा सिंह ने अपनी डाइट से नॉन वेज चीजें बिल्कुल हटा दी थीं। प्रोटीन के लिए वे भर भरकर ड्राई फ्रूट्स, खाते थे। जिसमें 100 बादाम तो काजू के डिब्बे शामिल थे।

Credit: BCCL

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: LKG और UKG में पढ़ने वाले बच्चों की डाइट होनी चाहिए ऐसी, ये चार चीजें खाकर देंगे सबको मात

ऐसी और स्टोरीज देखें