Apr 6, 2024

इस हरी सब्जी के मुरीद हैं PM मोदी, 73 की उम्र में देती है 18 घंटे काम करने की शक्ति

Srishti

73 के पीएम मोदी

भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की फिटनेस के सभी कायल हैं। क्योंकि, 73 की उम्र होने के बाद भी हमारे पीएम हमेशा एक्टिव रहते हैं।

Credit: instagram

18 घंटे काम

पीएम मोदी दिन में 18 घंटे काम करने के लिए जाने जाते हैं। हालांकि, खुद को फिट और एनर्जेटिक रखने के लिए वो रोज एक्सरसाइज और योग भी करते हैं।

Credit: instagram

Bird Flu H5N1 Update

​पौष्टिक हरी सब्जी​

लेकिन एक ऐसी पौष्टिक हरी सब्जी है, जो प्रधानमंत्री मोदी की फेवरेट है और जिसे खाकर उन्हें ताकत भी मिलती है।

Credit: instagram

​सहजन की सब्जी​

मोरिंगा यानी सहजन की सब्जी पीएम मोदी की डाइट का हिस्सा है। इसे वो हफ्ते में कम से कम 3 से 4 बार खुद बनाकर खाते हैं।

Credit: instagram

IRCTC Northeast PKG

पोषक तत्व

मोरिंगा की पत्तियों के पाउडर से लेकर इसकी फलियों तक में आयोडीन, एंटी-ऑक्सीडेंट्स, विटामिन ए, सी और ई, जिंक और सेलेनियम जैसे पोषक तत्व पाए जाते हैं।

Credit: instagram

सहजन का पराठा

आप चाहें तो सहजन की सब्जी या पराठा बनाकर खा सकते हैं। इसे खाने से वजन कम होता है।

Credit: instagram

​फेफड़ों की हेस्थ​

फेफड़ों की हेस्थ के लिए भी ये सब्जी काफी ज्यादा फायदेमंद है। इसे खाने से शरीर की कमजोरी भी दूर होती है।

Credit: instagram

​इम्यूनिटी पावर​

इतना ही नहीं, इम्यूनिटी पावर बढ़ाने के लिए सहजन सबसे ज्यादा पावरफूल माना जाता है, जिससे आप बार-बार बीमार नहीं पड़ते हैं।

Credit: instagram

आंख और हड्डियों का ध्यान

आंख से लेकर हड्डियों की सेहत तक को सुधारने के लिए सहजन सबसे कारगर है। ये आपके बाल भी काले और घने बनाता है।

Credit: instagram

Thanks For Reading!

Next: ये एक काम किए बिना नहीं कटता रुबीना दिलैक का दिन, ऐसा है दो बच्चों की मां का डाइट प्लान

Find out More