सुबह इतने बजे जगती हैं नीता अंबानी, उठते ही ये काम करने का है रुटीन

Apr 30, 2024

अवनि बागरोला

नीता अंबानी

60 साल की नीता अंबानी की खूबसूरती और फिट फिजिक के आगे बॉडीवुड की अच्छी अच्छी हिरोइनें भी फेल हैं।

Credit: Times Now Digital

ग्लो है कमाल

नीता अंबानी के चेहरे के ग्लो से लेकर उनकी एक्टिव जिंदगी का राज हर कोई जानना चाहता है।

Credit: Times Now Digital

History of Lipstick

ऐसे हैं फिट

नीता अंबानी बहुत ही हेल्दी संतुलित जीवन जीती हैं, और यही उनकी फिटनेस का राज है। वे डाइट, वर्कआउट और मेंटल हेल्थ पर खूब फोकस करतीं हैं।

Credit: Times Now Digital

Heeramandi ki Haqiqat

कब उठती हैं

नीता जी फिटनेस मेन्टेन करने के लिए रोज सुबह जल्दी करीब 5-6 बजे तक उठ जाना पसंद करती हैं।

Credit: Times Now Digital

सुबह की शुरुआत

नीता अंबानी की सुबह की शुरुआत बहुत ही हेल्दी अंदाज में होती है, सुबह उठते से नीता जी रोज एक घंटा पैदल ब्रिस्क वॉक करती हैं।

Credit: Times Now Digital

Covishield Side Effects

नाश्ता है जरूरी

नीता जी अपनी डाइट को लेकर काफी स्ट्रिक्ट हैं, वे नाश्ते के साथ कभी समझौता नहीं करतीं हैं। ब्रेकफास्ट में वे नट्स, फल तो साउथ इंडियन लेना पसंद करती हैं।

Credit: Times Now Digital

रोज खातीं हैं ये

नीता अंबानी रोज चुकंदर का रस पीती हैं, जो उनके वेट लॉस तो स्टैमिना बढ़ाने में बहुत मददगार साबित हुआ है।

Credit: Times Now Digital

वर्कआउट

नीता जी बहुत ही एक्टिव रहती हैं, फिजिकली और मेंटली फिट रहने के लिए वे स्वीमिंग, योगा, स्ट्रेचिंग, कार्डियो करती हैं।

Credit: Times Now Digital

नहीं खातीं ये

नीता जी घर का सिंपल खाना खातीं हैं, जिसमें बहुत सी सब्जियां हो। वे शुद्ध शाकाहारी खाना खातीं हैं और उनकी डाइट में जंक बहुत मसाले या शक्कर वाला खाना भी शामिल नहीं होता है।

Credit: Times Now Digital

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: किडनी पेशेंट को कितना पानी पीना चाहिए?

ऐसी और स्टोरीज देखें