Mar 4, 2024
अवनि बागरोलादूल्हे राजा अनंत अंबानी बहन ईशा अंबानी छोटे भाई की शादी में बेशक खूब जच रही हैं। ईशा की लेटेस्ट फोटोज में उनका वेट लॉस ट्रांसफॉर्मेशन साफ है।
Credit: Instagram
दो बच्चों की मां ईशा अंबानी ने डिलीवरी के बाद वेट गेन किया था, हालांकि पिछले 4-5 महीनों में ही ईशा ने बेहतरीन ट्रांसफॉर्मेशन किया है।
Credit: Instagram
32 साल की ईशा अंबानी बिजनैस संभालने के साथ साथ अपनी हेल्थ पर भी खूब ध्यान देती हैं।
Credit: Instagram
ईशा अंबानी के टोन्ड फिजिक का राज उनकी हेल्दी डाइट और वर्कआउट रूटीन है।
Credit: Instagram
ईशा अंबानी शुद्ध शाकाहारी डाइट फॉलो करती हैं। जो उनकी वेट लॉस जर्नी में काफी मददगार साबित हुई है।
Credit: Instagram
फिट रहने के लिए ईशा अंबानी जिम भी जाती हैं। उनके वर्कआउट में कार्डियो से लेकर वेट ट्रेनिंग सब शामिल होता है।
Credit: Instagram
जिम के साथ साथ ईशा स्ट्रिक्ट रूटीन भी फॉलो करती हैं। जिसमें समय पर सोना, तनाव न लेना और हर चीज नियमित और नियंत्रित मात्रा में करना शामिल है।
Credit: Instagram
फिट रहने के लिए ईशा भी मां की तरह योगा करती हैं तो देसी ड्रिंक्स जैसे चुकंदर का जूस आदि पीती हैं।
Credit: Instagram
ईशा के वर्कआउट पार्टनर आकाश अंबानी रहे हैं, हालांकि लेटेस्ट फोटोज देखने हुए ईशा के पति आनंद का भी वेट लॉस साफ नजर आ रहा है।
Credit: Instagram
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स