भाई की शादी से पहले ईशा अंबानी ने घटाया इतना वजन, ये डाइट बनी टोन्ड फिगर का राज

Mar 4, 2024

अवनि बागरोला

अनंत अंबानी की बहन

दूल्हे राजा अनंत अंबानी बहन ईशा अंबानी छोटे भाई की शादी में बेशक खूब जच रही हैं। ईशा की लेटेस्ट फोटोज में उनका वेट लॉस ट्रांसफॉर्मेशन साफ है।

Credit: Instagram

Chota Kailash

गजब ट्रांसफॉर्मेशन

दो बच्चों की मां ईशा अंबानी ने डिलीवरी के बाद वेट गेन किया था, हालांकि पिछले 4-5 महीनों में ही ईशा ने बेहतरीन ट्रांसफॉर्मेशन किया है।

Credit: Instagram

How Nita Ambani lose weight?

इतनी हुई उम्र

32 साल की ईशा अंबानी बिजनैस संभालने के साथ साथ अपनी हेल्थ पर भी खूब ध्यान देती हैं।

Credit: Instagram

Tuesday Morning Wishes

कैसे बनाया टोन्ड फिजिक

ईशा अंबानी के टोन्ड फिजिक का राज उनकी हेल्दी डाइट और वर्कआउट रूटीन है।

Credit: Instagram

ये डाइट है राज

ईशा अंबानी शुद्ध शाकाहारी डाइट फॉलो करती हैं। जो उनकी वेट लॉस जर्नी में काफी मददगार साबित हुई है।

Credit: Instagram

जाती हैं जिम

फिट रहने के लिए ईशा अंबानी जिम भी जाती हैं। उनके वर्कआउट में कार्डियो से लेकर वेट ट्रेनिंग सब शामिल होता है।

Credit: Instagram

ये काम करती हैं

जिम के साथ साथ ईशा स्ट्रिक्ट रूटीन भी फॉलो करती हैं। जिसमें समय पर सोना, तनाव न लेना और हर चीज नियमित और नियंत्रित मात्रा में करना शामिल है।

Credit: Instagram

देसी नुस्खे

फिट रहने के लिए ईशा भी मां की तरह योगा करती हैं तो देसी ड्रिंक्स जैसे चुकंदर का जूस आदि पीती हैं।

Credit: Instagram

वर्कआउट पार्टनर

ईशा के वर्कआउट पार्टनर आकाश अंबानी रहे हैं, हालांकि लेटेस्ट फोटोज देखने हुए ईशा के पति आनंद का भी वेट लॉस साफ नजर आ रहा है।

Credit: Instagram

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: इस देसी डाइट प्लान को फॉलो करते हैं Yogi Adityanath, दिनभर में खाते हैं इतनी रोटी

ऐसी और स्टोरीज देखें