अमेरिका में मीसल्स के बढ़ते मामलों ने बढ़ाई टेंशन, ये होते हैं लक्षण

Medha Chawla

Jan 27, 2024

मीसल्स के मामलों ने अमेरिका की बढ़ाई टेंशन

पिछले दो महीनों में अमेरिका में मीसल्स के अब तक 24 से अधिक मामले सामने आ चुके हैं।

Credit: Canva

IRCTC Kerala Package

मीसल्स को लेकर अमेरिका अलर्ट

मामले बढ़ने के साथ ही अमेरिका अब मीसल्स को लेकर अलर्ट हो गया है।

Credit: Canva

IRCTC Andaman Package

बेहद संक्रामक बीमारी है मीसल्स

मीसल्स एक बेहद संक्रामक बीमारी है। इसे खसरा भी कहा जाता है।

Credit: Canva

​104 डिग्री फारेनहाइट तक पहुंचता है बुखार

मीसल्स में बुखार 104 डिग्री फारेनहाइट तक पहुंच सकता है।

Credit: Canva

शिशुओं और छोटे बच्चों पर होता है खतरा

शिशुओं और छोटे बच्चों को खासतौर पर खतरा होता है।

Credit: Canva

​ये होते हैं लक्षण

तेज बुखार, खांसी, नाक बहने और आंखों में लाल पानी आने के साथ इसके लक्षण शुरू होते हैं।

Credit: Canva

​10-14 दिन बाद दिखते हैं लक्षण

मीसल्स के लक्षण आमतौर वायरस के संपर्क में आने के 10-14 दिन बाद दिखाई देते हैं।

Credit: Canva

वैक्सीनेशन है जरूरी

इससे बचने के लिए वैक्सीनेशन बेहद जरूरी है।

Credit: Canva

​ये टीके हैं कारगर

खसरा, कण्ठमाला और रूबेला टीका खसरे को रोकने में अत्यधिक प्रभावी है।

Credit: Canva

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: इस खास रोटी से नीता अंबानी रहती हैं फिट, लाल रंग वाला जूस है फेवरेट

ऐसी और स्टोरीज देखें