Jan 27, 2024
पिछले दो महीनों में अमेरिका में मीसल्स के अब तक 24 से अधिक मामले सामने आ चुके हैं।
Credit: Canva
मामले बढ़ने के साथ ही अमेरिका अब मीसल्स को लेकर अलर्ट हो गया है।
Credit: Canva
मीसल्स एक बेहद संक्रामक बीमारी है। इसे खसरा भी कहा जाता है।
Credit: Canva
मीसल्स में बुखार 104 डिग्री फारेनहाइट तक पहुंच सकता है।
Credit: Canva
शिशुओं और छोटे बच्चों को खासतौर पर खतरा होता है।
Credit: Canva
तेज बुखार, खांसी, नाक बहने और आंखों में लाल पानी आने के साथ इसके लक्षण शुरू होते हैं।
Credit: Canva
मीसल्स के लक्षण आमतौर वायरस के संपर्क में आने के 10-14 दिन बाद दिखाई देते हैं।
Credit: Canva
इससे बचने के लिए वैक्सीनेशन बेहद जरूरी है।
Credit: Canva
खसरा, कण्ठमाला और रूबेला टीका खसरे को रोकने में अत्यधिक प्रभावी है।
Credit: Canva
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स