सुबह-सुबह चार चीजें घोलकर पीती हैं मलाइका अरोड़ा, स्लिम कमर के लिए बेस्ट है ये ड्रिंक

Jun 7, 2024

Avni Bagrola

मलाइका अरोड़ा

50 साल की उम्र में मलाइका अरोड़ा की फिट बॉडी का हर कोई दीवाना है।

Credit: Instagram

CSK Shivam Dube Diet

कैसे हैं फिट

मलाइका अरोड़ा की फिट बॉडी का राज उनकी हेल्दी और स्ट्रिक्ट डाइट और वर्कआउट रूटीन है।

Credit: Instagram

History of Litchi

पीती हैं ड्रिंक

मलाइका फिट रहने के लिए रोज सुबह बहुत ही खास वेट लॉस वाली ड्रिंक पीती हैं।

Credit: Instagram

चार चीजों वाली ड्रिंक

मलाइका की वेट लॉस ड्रिंक का नाम ABC जूस है, जो वेट लॉस तो इम्यूनिटी बूस्ट करने में असरदार होती है। इस ड्रिंक में मात्र चार चीजें होती हैं।

Credit: Instagram

ये चीजें शामिल

मलाइका के ABC जूस में गाजर, चुकंदर, सेब और अदरक होती है।

Credit: Instagram

बहुत है पौष्टिक

ये ड्रिंक फाइबर, एंटीऑक्सीडेंट्स, विटामिन्स, मिनरल्स, आयरन, कॉपर, पौटेशियम से भरी होती है।

Credit: Instagram

इतनी होती है कैलोरीज

मलाइका की स्पेशल ड्रिंक में करीब 150 कैलोरीज होती हैं। जिसे आप किसी हल्फी फुल्की मील की जगह पी सकते हैं।

Credit: Instagram

ये भी हैं फायदे

वेट लॉस के साथ मलाइका की ड्रिंक इम्यूनिटी बढ़ाने, एंटी एजिंग, बॉडी को डिटॉक्स करने में भी बहुत रामबाण मानी जाती है।

Credit: Instagram

कितना पिएं?

आप रोजाना तौर पर एक गिलास ये जूस पी सकते हैं। इसे सुबह खाली पेट या लंच से एक घंटा पहले पीया जा सकता है।

Credit: Instagram

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: विटामिन्स से भरपूर है ये लाल साग, खाते ही बाज सी तेज हो जाएगी नज़र

ऐसी और स्टोरीज देखें