Jun 7, 2024
Avni Bagrola50 साल की उम्र में मलाइका अरोड़ा की फिट बॉडी का हर कोई दीवाना है।
Credit: Instagram
मलाइका अरोड़ा की फिट बॉडी का राज उनकी हेल्दी और स्ट्रिक्ट डाइट और वर्कआउट रूटीन है।
Credit: Instagram
मलाइका फिट रहने के लिए रोज सुबह बहुत ही खास वेट लॉस वाली ड्रिंक पीती हैं।
Credit: Instagram
मलाइका की वेट लॉस ड्रिंक का नाम ABC जूस है, जो वेट लॉस तो इम्यूनिटी बूस्ट करने में असरदार होती है। इस ड्रिंक में मात्र चार चीजें होती हैं।
Credit: Instagram
मलाइका के ABC जूस में गाजर, चुकंदर, सेब और अदरक होती है।
Credit: Instagram
ये ड्रिंक फाइबर, एंटीऑक्सीडेंट्स, विटामिन्स, मिनरल्स, आयरन, कॉपर, पौटेशियम से भरी होती है।
Credit: Instagram
मलाइका की स्पेशल ड्रिंक में करीब 150 कैलोरीज होती हैं। जिसे आप किसी हल्फी फुल्की मील की जगह पी सकते हैं।
Credit: Instagram
वेट लॉस के साथ मलाइका की ड्रिंक इम्यूनिटी बढ़ाने, एंटी एजिंग, बॉडी को डिटॉक्स करने में भी बहुत रामबाण मानी जाती है।
Credit: Instagram
आप रोजाना तौर पर एक गिलास ये जूस पी सकते हैं। इसे सुबह खाली पेट या लंच से एक घंटा पहले पीया जा सकता है।
Credit: Instagram
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स