नाश्ते में ये दो ड्राई फ्रूट्स रोज खाते हैं Mahesh Babu, दिन में खाते हैं 5 बार खाना

कुलदीप राघव

Aug 9, 2023

महेश बाबू का जन्मदिन

अपनी चार्मिंग पर्सनालिटी से लड़कियों पर जादू चलाने वाले महेश बाबू का जन्म 9 अगस्त 1975 को चेन्नई में हुआ था।

Credit: Instagram

Fitness Tips

48 की उम्र में 25 जैसी फिटनेस

महेश बाबू 48 साल की उम्र में भी 25 साल के यंग लोगों की तरह दिखाई देते हैं। फैंस जानना चाहते हैं कि महेश बाबू की सेहत का राज क्या है।

Credit: Instagram

रोज खाते हैं बादाम और काजू

इस फिटनेस के पीछे महेश बाबू की डाइट है। अपने ब्रेकफास्ट में महेश बाबू ड्राई फ्रूट्स खाते हैं। वह रोज बादाम और काजू खाते हैं।

Credit: Instagram

महेश बाबू का नाश्ता

अपने ब्रेकफास्ट में महेश बाबू फ्रूट्स, ड्राइफ्रूट्स, ओट्स और अंडे लेते हैं। रोजाना उनका नाश्ता इसी तरह का होता है।

Credit: Instagram

दिन में 5 बार खाना

महेश बाबू दिन में 5 बार हेल्दी डाइट लेते हैं। बताते हैं कि उनकी डाइट प्रोटीन, कार्बोहाइड्रेट और हेल्दी फैट से भरी होती है।

Credit: Instagram

ऐसा होता है लंच और डिनर

महेश बाबू लंच में मछली, चिकन, ब्राउन राइस के साथ चपाती लेते हैं। वहीं डिनर में व्हीट ब्रेड के साथ अंडा या चिकन लेना पसंद करते हैं।

Credit: Instagram

नहीं करते जिम जाना मिस

महेश बाबू बिजी शेड्यूल के बीच भी जिम जाना मिस नहीं करते हैं। वे डेली कम से कम 1 घंटा वर्कआउट जरूर करते हैं।

Credit: Instagram

वर्कआउट के बाद व्हे प्रोटीन

अपने वर्कआउट के बाद महेश बाबू व्हे प्रोटीन लेना कभी नहीं भूलते हैं।

Credit: Instagram

किससे ली है फिटनेस ट्रेनिंग

अपनी इस जबरदस्त फिटनेस के लिए महेश बाबू ने सेलिब्रिटी ट्रेनर क्रिस गेथिन से फिटनेस ट्रेनिंग ली है।

Credit: Instagram

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: लेडी IAS ने बिना जिम जाए घटाया 14kg वजन, खाने की प्लेट से निकाल फेंकी ये चीजें

ऐसी और स्टोरीज देखें