May 20, 2024
एक तरफ जहां उत्तर कोरिया में लोगों के पास खाने को नहीं है, ऐसे समय में देश के सुप्रीम लीडर किम जोंग उन एक लग्जरी लाइफ जी रहा है।
Credit: Pexels/fb
Credit: Pexels/fb
कुछ साल पहले चीनी जनरल एडमिनिस्ट्रेशन ऑफ कस्टम्स की ओर से सार्वजनिक किए गए व्यापार आंकड़ों के अनुसार, 40 वर्षीय किम जोंग उन उत्तर कोरिया में हाई-क्वालिटी शराब आयात करने पर हर साल 30 मिलियन डॉलर खर्च करता है।
Credit: Pexels/fb
Credit: Pexels/fb
किम जोंग पर्मा हैम और स्विस एममेंटल चीज़ बड़े चाव से खाता है। पर्मा हैम बीफ से बनी इटली के पर्मा क्षेत्र की एक मशहूर डिश।
Credit: Pexels/fb
पर्मा हैम लजीज होने के साथ की काफी पौष्टिक भी है। खाते ही इंसान के शरीर में चीते सी फुर्ती आ जाती है।
Credit: Pexels/fb
Credit: Pexels/fb
खबरों की मानें तो 1997 में इटली के एक शेफ को खासतौर पर किम परिवार के लिए पर्मा हैम बनाने के लिए काम पर रखा गया था।
Credit: Pexels/fb
किम को ब्राजील की कॉफी बहुत पसंद है जिस पर वह एक साल में करीब 9,67,051 डॉलर खर्च कर देते हैं।
Credit: Pexels/fb
Thanks For Reading!