Aug 5, 2023

BY: Medha Chawla

सोने से भी ज्याद कीमती है पहाड़ में मिलने वाली 'कीड़ा जड़ी', फायदे जानकर हो जाएंगे दंग

​अद्भुत है 'कीड़ा जड़ी'

पहाड़ में मिलने वाली 'कीड़ा जड़ी' काफी ज्यादा अद्भुत और कीमती है। इसका रंग भूरा होता है और ये साइज में 2 इंच लंबी होता है। साथ ही इसका स्वाद मीठा होता है।

Credit: Twitter

'कीड़ा जड़ी' हिमालय में समुद्र तल से 3,500 से लेकर 5,000 मीटर तक की ऊंचाई पर मिलती है।

Credit: Twitter

Women Health

20 लाख रुपए किलो से अधिक है कीमत

अंतरराष्ट्रीय बाजार में 'कीड़ा जड़ी' की कीमत करीब 20 लाख रुपए किलो है। इसकी भारी मांग को देखते हुए इसकी तस्करी भी होती है।

Credit: Twitter

​कैंसर के इलाज में है असरदार

कैंसर जैसी बीमारी के इलाज में भी इस जड़ी को काफी असरदार माना जाता है। साथ ही ये प्रोटीन और कॉपर जैसे खनिजों से भरपूर है।

Credit: Twitter

​सांस और गुर्दे की बीमारी में होता है इस्तेमाल

आयुर्वेद के मुताबिक सांस और गुर्दे की बीमारी को सही करने में भी इसका इस्तेमाल किया जाता है।

Credit: Twitter

​स्टेमिना बढ़ाने में है कारगर

स्टेमिना बढ़ाने में भी 'कीड़ा जड़ी' काफी ज्यादा कारगर है। इसके सेवन से थकान और तनाव दूर होने के साथ ही एनर्जी भी बढ़ती है।

Credit: Canva

​ यौन समस्याओं के इलाज में होता है इस्तेमाल

पहाड़ की इस जड़ी बूटी का इस्तेमाल यौन समस्याओं के इलाज में भी किया जाता है और बाजार में इसकी कीमत करीब 20 लाख रुपये किलो है

Credit: Canva

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: Sadhguru की सुपर एनर्जी का राज हैं ​ये हरी और पीली गोलियां,बता दिया सेहत का सीक्रेट

ऐसी और स्टोरीज देखें