Nov 23, 2022

ये है... के रमन का शॉकिंग ट्रांसफॉर्मेशन, ये था पूरा डाइट प्लान​

Medha Chawla

मना रहे हैं बर्थडे

टीवी सीरियल ये है मोहब्बतें के एक्टर करण पटेल 23 नवंबर को अपना बर्थडे मना रहे हैं। सीरियल में उन्होंने रमन कुमार भल्ला का किरदार निभाया था।

Credit: Instagram

गजब का ट्रांसफॉर्मेशन

करण पटेल पिछले 20 साल से टीवी इंडस्ट्री में एक्टिव हैं। एक वक्त करण पटेल का वजन काफी बढ़ गया था। उन्होंने ट्रांसफॉर्मेशन किया था।

Credit: Instagram

दोस्तों से मिली फिटनेस की प्रेरणा

करण पटेल ने बताया कि उन्हें एक्टर अली गोनी और अनीता हसनंदानी के पति रोहित रेड्डी से फिटनेस की प्रेरणा मिली थी।

Credit: Instagram

डाइट और ट्रेनिंग से पड़ा फर्क

करण पटेल ने बताया कि उन्होंने अपने फिटनेस कोच राकेश पवार की देखरेख में वर्कआउट किया। उनकी डाइट और ट्रेनिंग से काफी फर्क पड़ा था।

Credit: Instagram

वैनिटी वैन में जिम

करण पटेल शूटिंग के कारण बहुत व्यस्त रहते थे। ऐसे में उन्होंने अपनी वैनिटी वैन में ही जिम बना लिया था।

Credit: Instagram

हेल्दी माइंड और बॉडी जरूरी

करण पटेल ने एक इंटरव्यू में कहा था, मेरे लिए फिटनेस का मतलब है हेल्दी रहना। हेल्दी माइंड और बॉडी दोनों ही जरूरी है।

Credit: Instagram

रोजाना करते हैं कार्डियो

करण पटेल कहते हैं कि मैं रोजाना कार्डियो करता था, ये वजन घटाने के लिए बेहद कारगर है। शरीर को टोन करने के लिए वेट ट्रेनिंग करता हूं।

Credit: Instagram

हेल्दी डाइट करते हैं फॉलो

करण पटेल कहते हैं कि वह जब वर्कआउट नहीं करता हूं तो हेल्दी खाना खाता हूं।

Credit: Instagram

जिम के अलावा स्विमिंग, साइकलिंग

करण पटेल के मुताबिक जिम के अलावा वह स्विमिंग, साइकलिंग, ट्रेकिंग और रॉक क्लाइबिंग भी करते हैं।

Credit: Instagram

Thanks For Reading!

Next: क्या अधिक पानी पीने से होती है मौत