Mar 31, 2024

बालों में ये चिपचिपी चीज लगाती हैं जया किशोरी, शैंपू-कंडीशनर से रहती हैं कोसों दूर

Suneet Singh

जया किशोरी

जया किशोरी देश की जानी मानी स्पिरिचुअल और मोटिवेशनल स्पीकर हैं। लाखों लोग जया किशोरी को फॉलो करते हैं।

Credit: Instagram

क्या गर्मियों में पपीता खाना चाहिए?

जया के बालों का राज

जया किशोरी को फॉलो करने वाले लोग उनकी सुंदरता के भी कायल हैं। अकसर लोग सोशल जया किशोरी से उनके लंबे और घने बालों का राज पूछते हैं।

Credit: Instagram

IRCTC Vaishno Devi PKG

बालों को रखती हैं केमिकल से दूर

जया किशोरी ने बालों को लेकर बताया था कि वह कभी भी किसी तरह के केमिकल बेस्ड प्रोडक्ट्स को अपने बालों में नहीं लगाती हैं।

Credit: Instagram

नहीं लगातीं शैम्पू - कंडीशनर

जया किशोरी का साफ कहना था कि वो किसी तरह के शैम्पू या कंडीशनर का इस्तेमाल नहीं करती हैं।

Credit: Instagram

एलोवेरा जेल

जया किशोरी एलोवेरा जेल लगाती हैं जो उनके बालों को चमकीला और मुलायम बनाता है। यह चिपचिपा पदार्थ उनके बालों की सेहत को तंदरुस्त रखता है।

Credit: Instagram

नारियल तेल

जया किशोरी नियमित तौर पर बालों में नारियल का तेल लगाती हैं। इससे बालों में नमी बनी रहती है। नमी बने रहने से बाल रूखे नहीं होते।

Credit: Instagram

गुनगुना नारियल तेल

जया कोशिश करती हैं कि वह तेल को गुनगुना करके लगाएं। नारियल तेल बालों की ग्रोथ के लिए भी काफी फायदेमंद है।

Credit: Instagram

ग्रीन टी

जया किशोरी ग्रीन टी पीती हैं। वह बताती हैं कि ग्रीन टी सिर्फ शरीर को ही नहीं बल्कि बालों को भी कई तरह से फायदा पहुंचाता है।

Credit: Instagram

जया किशोरी के हेयर केयर टिप्स

अगर आप भी जया किशोरी जैसे लंबे और घने बाल चाहती हैं तो उनके ये टिप्स फॉलो कर सकती हैं।

Credit: Instagram

Thanks For Reading!

Next: किडनी फेल तो किसी ने गवाई जान, Sridevi ही नहीं इन एक्ट्रेसेस पर भी भारी पड़ा था क्रैश डाइट

Find out More