किडनी फेल तो किसी ने गवाई जान, Sridevi ही नहीं इन एक्ट्रेसेस पर भी भारी पड़ा था क्रैश डाइट

Srishti

Mar 31, 2024

​स्ट्रिक्ट डाइट​

बॉलीवुड एक्ट्रेसेस स्लिम रहने के लिए काफी स्ट्रिक्ट डाइट फॉलो करती हैं।

Credit: instagram

foods for young girls

​शरीर से खिलवाड़ ​

इसी डाइट को फॉलो करने में कई बार वो अपने शरीर से खिलवाड़ कर लेती हैं।

Credit: instagram

पड़ा भारी

शरीर के खिलवाड़ करना कई दफा हद से ज्यादा भारी पड़ जाता है। इस बात का सबूत इंडस्ट्री की ही हसीनाएं देती हैं।

Credit: instagram

Summer Vacation Destinations

करीना कपूर

करीना कपूर ने जीरो फिगर की चाह में स्ट्रिक्ट डाइट और जिम रूटीन फॉलो किया था, जिसके चलते वो कई बार बेहोश हो जाती थीं।

Credit: instagram

डाइट से तौबा

करीना ने बाद में खुद कहा था कि अब वो इस तरह की कोई डाइट नहीं करती हैं, जिससे उनके हेल्थ पर असर पड़ जाए।

Credit: instagram

​कैटरीना कैफ​

कैटरीना कैफ ने भी शीला की जवानी सॉन्ग में अच्छा दिखने के लिए खाना-पीना छोड़ दिया था, नतीजन वो सेट पर ही बेहोश हो गई थीं।

Credit: instagram

श्रीदेवी

एक इंटरव्यू में बोनी कपूर ने श्रीदेवी की मौत के लिए कही न कहीं उनकी स्ट्रिक्ट डाइट को जिम्मेदार बताया था।

Credit: instagram

​मिष्टी मुखर्जी ​

'लाइफ की तो लग गई' फेम एक्ट्रेस मिष्टी मुखर्जी का तो कीटो डाइट फॉलो करने की ही वजह से किडनी फेल हो गया था।

Credit: instagram

​निया शर्मा ​

निया शर्मा ने भी एक गाने का शूटिंग के लिए खाना-पीना त्याग दिया था, जिसके बाद उनकी हालत खराब हो गई थी।

Credit: instagram

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: हार्ट अटैक के बाद सैफ अली खान ने छोड़ी ये 3 चीजें, 52 की उम्र में खुद को ऐसे रखते हैं फिट

ऐसी और स्टोरीज देखें