​पालतू कुत्ते के मुंह से आ रही गंदी बदबू? इस देसी तरीके से करें डॉगी के दांतों की सफाई

Apr 4, 2024

अवनि बागरोला

डॉगी स्माइल

आपके साथ साथ आपके पालतू डॉगी की स्माइल भी एकदम चमचमाती हुई होनी ही चाहिए।

Credit: Instagram

ओरल हाइजीन

हर जानवर के लिए ग्रूमिंग, क्लीनिंग तो ओरल हाइजीन भी मेन्टेन करके रखना बहुत जरूरी है।

Credit: Instagram

Chia Seed Water Benefits

हो सकती है दिक्कत

सही तरीके से सफाई न होने के कारण पालतू डॉगी को बुरी सांस तो दांत खराब होने की दिक्कत का सामना करना पड़ सकता है।

Credit: Instagram

घर पर करें उपाय

डॉगी की चमकती स्माइल के लिए आप उन्हें नारियल के तेल से ब्रश करवा सकते हैं, खाने में या मुंह में नारियल के तेल की कुछ बूंद डाल सकते हैं।

Credit: Instagram

दालचीनी

बुरी बदबू दूर करने के लिए आप डॉगी के मसूडों पर थोड़ा सा दालचीनी पाउडर लगा सकते हैं। इसमें एंटी फंगल, एंटी बैक्टीरियल और एंटी इंफ्लेमेटरी गुण होते हैं।

Credit: Instagram

ये खिलाएं

डॉगी के दांतों की सफाई सेब, गाजर, सब्जियां आदि जैसी नेचुरल चीजें खाने से भी अपने आप होती है।

Credit: Instagram

करें ब्रश

आप कुत्तो वाले टूथ पेस्ट या मिंट, बेकिंग सोडा, नारियल तेल आदि से अपने डॉगी को ब्रश करवा सकते हैं।

Credit: Instagram

खिलौने

आप डॉग के मुंह की सफाई करने के लिए उसे टीथर जैसे खिलौने या नेचुरल हेल्दी चीजों से बनी बोन्स चबाने को दे सकते हैं।

Credit: Instagram

क्या न करें

रोज रोज डॉग के दांतों को ब्रश करना गलत है, वहीं Dental Chews को ब्रश की जगह हमेशा इस्तेमाल नहीं किया जा सकता है।

Credit: Instagram

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: ​दुनिया का इकलौता फल जो दिल को बनाता है स्ट्रॉग, बैड कोलेस्ट्रॉल निकाल फेंकेगा बाहर

ऐसी और स्टोरीज देखें