Aug 18, 2023

बुढ़ापे तक नहीं गिरेंगे दांत, बस इस एक चीज से पाएं सुपर स्ट्रॉन्ग Teeth

मेधा चावला

दांतों की समस्या

इन दिनों में कीड़े लगने और इनके कमजोर होने की शिकायत लगातार बढ़ती जा रही है।

Credit: iStock

गलत लाइफस्टाइल

दांतों की समस्याएं गलत खानपान की वजह से बढ़ती हैं। सही लाइफस्टाइल न होने की वजह से दांत लगातार कमजोर होते जाते हैं।

Credit: iStock

घरेलू उपाय से मदद

दांतों को मजबूत रखने के लिए आप कुछ घरेलू उपाय की मदद ले सकते हैं। इसमें एक सफेद चीज आपकी हेल्प कर सकती है।

Credit: iStock

फिटकरी का उपाय

दांतों की अच्छी सेहत के लिए आप फिटकरी का उपाय आजमा सकते हैं। ये चीज आपके दांतों और मसूढ़ों को मजबूत रखेगी।

Credit: iStock

क्या करें

एक लीटर साफ पीने के पानी में एक चम्मच फिटकरी पाउडर मिला दें। इसे शीशे की बोटल में स्टोर करें।

Credit: iStock

कुल्ला करें

एक चौथाई गिलास ये वाला पानी लें और इससे अच्छी तरह कुल्ला करें। इस पानी को कुछ सेकंड के लिए मुंह में रखें, फिर फेंक दें।

Credit: iStock

कितनी बार

दिन में चार से पांच बार यानी सुबह उठने के बाद, तीन बार खाने के बाद और एक बार सोने से पहले - ये कुल्ले करें।

Credit: iStock

कैसे करती है मदद

फिटकरी कीटाणुओं का नाश करती है जिससे दांतों की सड़न कम होती है। यह मुंह के हर कोने की सफाई करती है।

Credit: iStock

क्या करें स्टोर

इस पानी को बनाकर आप दो से तीन के लिए रख सकते हैं। वैसे बेहतर होगा कि इसे रोज ताजा बनाएं।

Credit: iStock

Thanks For Reading!

Next: कौड़ियों के भाव वाले ड्राई फ्रूट्स से हो जाएं सावधान,फौलाद शरीर का सपना होगा चूर

Find out More