चीनी को हाथ भी नहीं लगाती हैं 74 की हेमा मालिनी, हफ्ते में दो बार रखती हैं व्रत

कुलदीप राघव

Jun 27, 2023

क्या है फिटनेस का राज

ड्रीम गर्ल यानी हेमा मालिनी 74 साल की है, लेकिन उनकी खूबसूरती और फिटनेस को देखकर उनकी उम्र का कोई अंदाजा नहीं लगा सकता है। उनकी फिटनेस का राज उनका डाइट प्लान है।

Credit: Instagram

दिन की शुरुआत

हेमा सुबह सबसे पहले अपने दिन की शुरुआत गर्म पानी से करती हैं। इसके साथ नींबू और शहद भी लेती हैं। इस पानी को वे दिन में दो बार पीती हैं और यह पानी उन्हें दिनभर एनर्जी देता है।

Credit: Instagram

इन दो चीजों की बदौलत फिट रहते हैं सद्गुरु

वेजीटेरियन डाइट

हेमा मालिनी प्योर वेजीटेरियन हैं। वे मांस, मछली के सेवन से दूर रहती हैं और अपनी फिटनेस का बड़ा मूल मंत्र भी इसे मानती हैं।

Credit: Instagram

डाइट का खास ध्यान

वे ऐसी वेजीटेरियन फूड्स का सेवन करती है जो वजन को कंट्रोल करता हो और कैलोरी को बर्न करता हो।

Credit: Instagram

नहीं करतीं चीनी का सेवन

हेमा मालिनी ने एक बार अपनी फिटनेस के राज का खुलासा करते हुए बताया था कि उन्होंने पिछले कई सालों से चीनी का सेवन छोड़ रखा है।

Credit: Instagram

चीनी की जगह शहद

चीनी की बजाय वे शहद का इस्तेमाल करती हैं। शहद शरीर को कई तरह से फायदा पहुंचाता है।

Credit: Instagram

रुटीन में शामिल है डांस

डाइट के साथ साथ वह एक्सरसाइज और डांसिंग पर पूरा ध्यान देती हैं। डांस उनके रुटीन का हिस्सा है।

Credit: Instagram

दो दिन उपवास के

हेमा मालिनी हफ्ते में दो बार उपवास रखती हैं और इस उपवास में वे सिर्फ फ्रेश फूड्स व सलाद का ही सेवन करती हैं।

Credit: Instagram

नियमित योगा

हेमा मालिनी उपवास के दिनों में ग्रीन टी सुबह व शाम जरूर पीती हैं। इसके अलावा वह नियमित योगा करती हैं।

Credit: Instagram

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: उम्र और वज़न कम करने के लिए Malaika Arora पीती हैं ये चमत्कारी जूस, आप भी करें ट्राई

ऐसी और स्टोरीज देखें