Jun 22, 2023

इस डाइट की बदौलत 47 की उम्र में फिट रहती हैं गदर की 'सकीना', जानें फिटनेस सीक्रेट

कुलदीप राघव

गदर 2 को लेकर चर्चा में अमीषा

अमीषा पटेल इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म गदर 2 को लेकर चर्चा में हैं।

Credit: Instagram

11 अगस्त को होगी रिलीज

सनी देओल और अमीषा पटेल के लीड रोल वाली फिल्म गदर 2 अगस्त महीने में 11 तारीख को रिलीज होने वाली है।

Credit: Instagram

47 की हैं अमीषा

अमीषा पटेल 47 साल की हो चुकी हैं लेकिन इस फिल्म में लीड रोल में वह छा गई हैं।

Credit: Instagram

खास है डाइट और वर्कआउट

अमीषा पटेल 47 साल की उम्र में भी सुपरहिट हैं। वह इस उम्र में खुद को चुस्त दुरुस्त रखने के लिए खास डाइट और वर्कआउट रुटीन फॉलो करती हैं।

Credit: Instagram

हैल्दी होती है डाइट

वह फिट रहने के लिए कोई खास डाइट प्लान फॉलो नहीं करती है। इस उनकी डाइट में हैल्दी चीजें शामिल होती है।

Credit: Instagram

इन चीजों का सेवन

शरीर को हाइड्रेट रखने के लिए वह दिनभर में भरपूर पानी भी पीती है। उनकी रूटीन में नारियल पानी, जूस जैसी हैल्दी चीजें भी शामिल होती है।

Credit: Instagram

नहीं मिस करती जिम

अमीषा पटेल कभी भी जिम जाना मिस नहीं करती, शूटिंग डेज में भी नहीं।

Credit: Instagram

ऐसा होता है वर्कआउट

उनकी डेली रूटीन में कार्डियो, वेट ट्रेनिंग, प्लैंक (Plank) और पिलेट्स (Pilates) एक्सरसाइज शामिल होती हैं।

Credit: Instagram

हैवी होता है वर्कआउट

अमीषा अपनी फिजीक के हिसाब से कहीं ज्यादा हैवी वर्कआउट करती हैं। सोशल मीडिया अकाउंट्स पर वह वर्कआउट वीडियोज शेयर करती हैं।

Credit: Instagram

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: स्वस्थ शरीर के साथ ग्लोइंग स्किन देता है ये योगासन, पर इन गलतियों से बचें

ऐसी और स्टोरीज देखें