Jan 5, 2024

अपने ही जिम ट्रेनर के इश्क में पड़ी ये हसीनाएं, पति संग ऐसे करती हैं वर्कआउट

अवनि बागरोला

आमिर की बेटी आयरा ने भी जिम ट्रेनर नुपुर शिखरे से शादी की है। दोनों लंबे समय से एक दूसरे को डेट कर रहे थे।

Credit: Instagram

IRCTC Kerala PKG

दोनों ही गजब फिटनेस फ्रीक हैं, और खास अंदाज में जिमिंग, रनिंग कर कपल वर्कआउट करकर खुद को फिट रखते हैं।

Credit: Instagram

Weight Loss Tips

नुपुर और आयरा दोनों को साइकलिंग का काफी शौक है, जो फिजिकल के साथ मेंटल हेल्थ के लिए भी बेहतरीन है।

Credit: Instagram

IRCTC Karnataka PKG

सुष्मिता सेन

पॉवर कपल सुष्मिता सेन और बॉयफ्रेंड रोहमन भी फिटनेस के शौकीन हैं। रोहमन मॉडल हैं लेकिन जिमिंग को लेकर भी गजब जज्बा रखते हैं।

Credit: Instagram

जिमिंग

दोनों सुष्मिता और रोहमन साथ में जिमिंग करते हैं।

Credit: Instagram

खास वर्कआउट

जिमिंग ही नहीं दोनों साथ में पिलाटीज, कैलिस्थेनिक्स और योगा भी करते हैं।

Credit: Instagram

देवोलीना भट्टाचार्जी

गोपी बहू देवोलीना ने भी अपने ही जिम ट्रेनर शाहनवाज शेख से शादी की है।

Credit: Instagram

वर्कआउट पार्टनर

शाहनवाज देवोलीना के घर के पास वाले जिम में बतौर ट्रेनर काम करते थे। और दोनों को जिम में प्यार हो गया था।

Credit: Instagram

ऐसे होती है एक्सरसाइज

दोनों मिलकर कार्डियो तो वेट ट्रेनिंग वाली जिमिंग करते हैं, देवोलीना की मां भी संग जिम जाती हैं। और अपनी फिटनेस का ध्यान रखती हैं।

Credit: Instagram

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: मौत को गले लगाना चाहते थे सलमान खान, इस बीमारी ने किया था भाईजान को मजबूर और बेबस

ऐसी और स्टोरीज देखें