Jan 5, 2024
Credit: Instagram
पॉवर कपल सुष्मिता सेन और बॉयफ्रेंड रोहमन भी फिटनेस के शौकीन हैं। रोहमन मॉडल हैं लेकिन जिमिंग को लेकर भी गजब जज्बा रखते हैं।
दोनों सुष्मिता और रोहमन साथ में जिमिंग करते हैं।
जिमिंग ही नहीं दोनों साथ में पिलाटीज, कैलिस्थेनिक्स और योगा भी करते हैं।
गोपी बहू देवोलीना ने भी अपने ही जिम ट्रेनर शाहनवाज शेख से शादी की है।
शाहनवाज देवोलीना के घर के पास वाले जिम में बतौर ट्रेनर काम करते थे। और दोनों को जिम में प्यार हो गया था।
दोनों मिलकर कार्डियो तो वेट ट्रेनिंग वाली जिमिंग करते हैं, देवोलीना की मां भी संग जिम जाती हैं। और अपनी फिटनेस का ध्यान रखती हैं।
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स