Jul 25, 2023
Medha Chawlaहर इंसान के जीवन का पहला डाइट दूध ही होता है। इसलिए हर रोज कम से कम एक कप दूध जरूर पीना चाहिए।
Credit: Canva
Credit: Canva
Credit: Canva
दूध में कैल्शियम, राइबोफ्लोविन, फॉस्फोरस, विटामिन ए, विटामिन बी 12, पोटैशियम, मैग्नीशियम, जिंक और आयोडीन जैसे तत्व पाए जाते हैं। दूध शरीर में हड्डियों, दांतों और मांसपेशियों के लिए जरूरी है।
Credit: Canva
कुछ लोगों को मिल्क इनटॉलरेंस होता है। यानी दूध पेट में नहीं पचता। इससे गैस, ब्लॉटिंग की समस्या होती है।
Credit: Canva
Credit: Canva
अगर बच्चों को दूध पीना है तो उसे सुबह में पीने से ज्यादा फायदा मिलेगा। लेकिन स्कूल जाने से पहले बच्चे को खाली पेट सिर्फ दूध न दें, इससे उन्हें दिक्क्त हो सकती है।
Credit: Canva
हेल्थ एक्सपर्ट के मुताबिक सुबह बच्चों को सिर्फ दूध के साथ में खाने को कुछ जरूर दें। बच्चे को जंक फूड न खिलाएं और खाने में सब्जी, दाल, फ्रूट्स, रोटी जरूर दें।
Credit: Canva
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स