बाजार के लौकी-टिंडे नहीं बस यहां की सब्जियां खाते हैं कुमार विश्वास, ऐसे रहते हैं फिट

Apr 5, 2024

अवनि बागरोला

कविराज कुमार विश्वास

भारत के मशहूर कवियों की लिस्ट में बड़ा नाम रखने वाले कविवर डॉक्टर कुमार विश्वास की रचनाएं तो स्वयं उनका खुदका व्यक्तित्व और जीवन जीने का तरीका सब कमाल है।

Credit: Instagram

सादा जीवन

डॉक्टर कुमार विश्वास बहुत ही सादा और हेल्दी नियम वाला जीवन जीने में भरोसा करते हैं।

Credit: Instagram

Nita Ambani Weight loss

इतनी हुई उम्र

53 की उम्र में भी डॉक्टर कुमार विश्वास की हेल्थ बहुत संतुलित है। जिसे उन्होने अच्छा खाना तो एक्टिव लाइफस्टाइल जीकर मेन्टेन किया है।

Credit: Instagram

IRCTC Sikkim Package

करते हैं ये काम

खुद को फिट और हेल्दी रखने के लिए व अपने लिए अच्छी डाइट का जुगाड़ करने के लिए कुमार विश्वास बाजार से सब्जी नहीं लाते हैं बल्कि खुद ही सब्जियां उगाते हैं।

Credit: Instagram

ऐसी है डाइट

कुमार विश्वास की फिटनेस का राज उनकी ऑर्गेनिक सब्जियां ही हैं। जिनका इस्तेमाल कर वे सिंपल सब्जी, दाल, रोटी, सलाद, सूप वाली मील लेते हैं।

Credit: Instagram

नहीं खाते ये

कुमार विश्वास शुद्ध शाकाहारी भोजन खाते हैं, और उनकी फिटनेस और सौम्य व्यवहार के पीछे ये भी एक बड़ा कारण है।

Credit: Instagram

ये भी है शामिल

सब्जियों के साथ वे अपनी केवी कुटीर में ऑर्गेनिक फलों को भी उगाते हैं।

Credit: Instagram

ये भी जरूरी

इसी के साथ साथ उनकी संतुलित लाइफस्टाइल में दिन भर पानी पीते रहना, हाइड्रेटेड और हैप्पी रहना शामिल है।

Credit: Instagram

ध्यान योग

अच्छा खाने के साथ कविवर हल्की फुल्की फिजिकल एक्टिविटी में खुद को उलझाए रखना पसंद करते हैं। ध्यान योग भी उनके फिटनेस रूटीन का हिस्सा है।

Credit: Instagram

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: इस अनोखी सब्जी की दीवानी है राहा की मम्मी, वेट लॉस में है रामबाण

ऐसी और स्टोरीज देखें