87 साल की उम्र में कैसे फिट रहते हैं धर्मेंद्र, जानें उनका डाइट और फिटनेस प्लान

कुलदीप राघव

Jun 2, 2023

87 साल की उम्र

बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेताओं में शुमार धर्मेंद्र 87 साल के हैं और आज भी अपने सारे काम खुद करते हैं।

Credit: Social-Media

क्या है फिटनेस का राज

धर्मेंद्र इस उम्र में भी लोगों से मिलते हैं और फिट नजर आते हैं। उनके चाहने वाले जानना चाहते हैं कि धर्मेंद्र की फिटनेस का राज क्या है।

Credit: Social-Media

30 मिनट वर्कआउट

इस उम्र में भी धर्मेंद्र रोजाना करीब 30 मिनट का वर्कआउट करते हैं। वह पुशअप्स भी करते हैं।

Credit: Social-Media

नेचर पर निर्भर

धर्मेंद्र इस उम्र में पूरी तरह नेचर पर निर्भर हैं। वह अपने फार्म में रहते हैं, वहीं सब्जियां उगाते हैं।

Credit: Social-Media

हल्का खाना

धर्मेंद्र काफी हल्का खाना खाते हैं। उनकी डाइट में देसी अनाज, कच्ची घनी सरसों के तेल से बनी सब्जियां शामिल होती हैं। सब्जियां उनके फार्म में ही उगाई गई होती हैं।

Credit: Social-Media

संयमित डाइट

धर्मेंद्र बाहर का कुछ नहीं खाते हैं। उनकी डाइट काफी संयमित रहती है।

Credit: Social-Media

साइकिलिंग

धर्मेंद्र अपनी स्टेशनरी बाइक पर साइकिलिंग करते हैं। वे यह काम रोजाना करते हैं।

Credit: Social-Media

​खुले में टहलना

धर्मेंद्र घर में ही एक्सरसाइज करते हैं। वह फार्म में खुली हवा में व्यायाम करते हैं और टहलते हैं।

Credit: Social-Media

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: मलाइका अरोड़ा के स्लिम फिट होने का यह है सीक्रेट डाइट प्लान

ऐसी और स्टोरीज देखें