Feb 27, 2024

Boss को देखते ही कांपने लगते हैं हाथ-पैर तो शरीर में हो सकती है इस विटामिन की कमी

Srishti

ये है कारण

Boss को देखते ही हाथ-पैर कांपने लगते हैं तो वजह डर नहीं, आपके शरीर में विटामिन K2 और विटामिन D3 की कमी हो सकती है।

Credit: canva

मेंटल हेल्थ

हेल्थ एक्सपर्ट के मुताबिक किसी भी कारणवश अगर शरीर में इन दोनों विटामिन का लेवल कम हो जाए तो इसका सीधा असर 'मेंटल हेल्थ' पर पड़ता है।

Credit: canva

एंटी- एजिंग पाउडर

कई तरह की दिक्कत

विटामिन K2 और विटामिन D3 की कमी से शरीर को कई अन्य तरह की दिक्कतों का सामना भी करना पड़ सकता है। ये विटामिन हड्डियों और दांतों को भी स्वस्थ रखते हैं।

Credit: canva

डाइट पर दें ध्यान

ऐसे में जरूरी है कि आप अपनी रोजाना की डाइट को दुरुस्त कर लें। तो आइए जानते हैं कि वो कौन सी चीजें हैं, जिन्हें खाने से शरीर में विटामिन K2 और विटामिन D3 की कमी होने से रोका जा सकते हैं।

Credit: canva

Shiva Temples in Delhi

​एंग्जायटी डिसऑर्डर ​

बता दें कि हेल्थ एक्सपर्ट्स का ये मानना है कि विटामिन K2 और D3 का कमी से इंसान को एंग्जायटी डिसऑर्डर होते हैं।

Credit: canva

ये खाएं

डाइट में जिंक (मूंगफली, बादाम, और काजू जैसे नट्स ), कॉपर (डार्क चॉकलेट, बीन्स, आलू), मैग्नीशियम (ज्वार की रोटियां, हरी सब्जियां, अंकुरित मूंग सलाद) का खास ध्यान रखना चाहिए। ये एंग्जायटी डिसऑर्डर से बचाते हैं।

Credit: canva

ओमेगा 3

इतना ही नहीं ओमेगा-3 फैटी एसिड (मछली, अलसी, चिया बीज, अखरोट, सोयाबीन इत्यादि) का बैलेंस भी शरीर के लिए जरूरी है। ये एंग्जायटी डिसऑर्डर से बचाते हैं।

Credit: canva

महाशिवरात्रि स्पेशल साड़ी

के2 की स्त्रोत

ब्रोकली, पालक, चिकन, अंडा और डेयरी प्रोडक्ट्स में विटामिन K2 की भरपूर मात्रा पाई जाती है।

Credit: canva

डी3 का सोर्स

वहीं, अनानास, अंजीर, सेब, केला और संतरा जैसे फल शरीर में विटामिन D3 की कमी को पूरा कर देते हैं।

Credit: canva

Thanks For Reading!

Next: शिल्पा शेट्टी की पतली कमरिया का राज है ये खास रोटी, लाल रंग की ये 2 चीज भी है खूब पसंद

Find out More