Feb 12, 2024
रंग बिरंगे बुढ़िया के बाल आपने भी बचपन में खाएं ही होंगे।
Credit: Canva
रिपोर्ट्स के मुताबिक कॉटन कैंडी में एक तरह का बहुत हानिकारक कलर एडिटिव मिलाया जाता है। जो सेहत के लिए बहुत ही ज्यादा खतरनाक है।
बुढ़िया के बाल में रोडामाइन बी नाम का हानिकारक तत्व मिलाया जाता है।
आमतौर पर रोडामाइन पेन्ट, टेक्सटाइल डाई, पेपर, लेदर और प्रिटिंग में इस्तेमाल किए जाते हैं। जो स्किन और आंखों के लिए बहुत खराब होता है।
जब इसे कॉटन कैंडी में मिलाते हैं, तो ये शरीर में जाकर टिशूज और सेल्स पर तनाव ड़ालता है।
लंबे समय तक इस तत्व का सेवन करने से कैंसर जैसी बीमारी हो सकती है।
वहीं इससे लिवर डिस्फंक्शन और एक्यूट पाइजनिंग का भी खतरा होता है।
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स