​बवासीर को जड़ से खत्म करेगा यह हिमालयन जड़ी बूटी

Medha Chawla

Jul 16, 2023

बवासीर में गुदा के अंदर या बाहर मस्से बन जाते हैं और नसों में सूजन आ जाती है।

Credit: Canva

​कभी-कभी इन मस्सों से खून भी निकल आता है, जिसके कारण तेज दर्द का सामना करना पड़ता है।

Credit: Canva

​बवासीर में उठने-बैठने, चलने-फिरने और खासकर मल त्यागते समय दर्द सहना पड़ता है।

Credit: Canva

​साइड-इफेक्ट न होने के कारण आयुर्वेदिक दवाएं बहुत किफायती हैं।

Credit: Canva

लेकिन इनका सेवन करने से पहले अपने डॉक्टर से खुराक तय करवाना न भूलें।

Credit: Canva

​कांकायन वटी​

कांकायन वटी अदरक, पिप्पली जड़ी-बूटियों और हरीतकी को मिलाकर बनाई जाती है। यह भूख बढ़ाने और कब्ज को दूर करने का काम करता है, जिससे बवासीर के लक्षण कम हो जाते हैं।

Credit: Canva

​​त्रिफला गुग्गुल​

यह औषधि पिप्पली, हरीतकी, गुग्गल, विभुताकी और आंवला जैसी जड़ी-बूटियों से बनाई गई है। इसके सेवन से पीड़ा और बवासीर के कारण गुदा में होने वाली सूजन दूर हो जाती है, साथ ही संक्रमण होने की संभावना भी कम हो जाती है।

Credit: Canva

​अर्शकल्प​

अर्शकल्प बवासीर के लिए बहुत अच्छी आयुर्वेदिक औषधि है। इनमें एंटीबैक्टीरियल और एंटी-फंगल गुण होते हैं जो बवासीर के इलाज के लिए बेहतर विकल्प साबित होते हैं।

Credit: Canva

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: यह एक सिंड्रोम महिलाओं की जिंदगी को बना देता है मशीन

ऐसी और स्टोरीज देखें