Medha Chawla
Jul 16, 2023
Credit: Canva
Credit: Canva
Credit: Canva
Credit: Canva
Credit: Canva
कांकायन वटी अदरक, पिप्पली जड़ी-बूटियों और हरीतकी को मिलाकर बनाई जाती है। यह भूख बढ़ाने और कब्ज को दूर करने का काम करता है, जिससे बवासीर के लक्षण कम हो जाते हैं।
Credit: Canva
यह औषधि पिप्पली, हरीतकी, गुग्गल, विभुताकी और आंवला जैसी जड़ी-बूटियों से बनाई गई है। इसके सेवन से पीड़ा और बवासीर के कारण गुदा में होने वाली सूजन दूर हो जाती है, साथ ही संक्रमण होने की संभावना भी कम हो जाती है।
Credit: Canva
अर्शकल्प बवासीर के लिए बहुत अच्छी आयुर्वेदिक औषधि है। इनमें एंटीबैक्टीरियल और एंटी-फंगल गुण होते हैं जो बवासीर के इलाज के लिए बेहतर विकल्प साबित होते हैं।
Credit: Canva
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स