Medha Chawla
Jul 15, 2023
Credit: Canva
Credit: Canva
Credit: Canva
Credit: Canva
Credit: Canva
Credit: Canva
स्क्रिप्स हेल्थ के अनुसार, कई महिलाएं जो ऑफिस जाने, नई मां, गृहिणी जैसी कई जिम्मेदारियां निभा रही हैं, उन्हें नींद न आने से लेकर चक्कर आना, अत्यधिक तनाव आदि जैसे लक्षणों का अनुभव होता है, जिसे सुपरवुमन सिंड्रोम माना जा सकता है।
Credit: Canva
इस सिंड्रोम के कारण महिलाएं मशीन की तरह व्यवहार करती हैं। यही नहीं, इस वजह से मन काम में नहीं लगता और बस उसे निपटाने की योजना में व्यस्त रहती हैं।
Credit: Canva
नींद न आना या अत्यधिक नींद आना, चिड़चिड़ापन, बातों को भूलना और कंसंट्रेशन का अभाव, मांसपेशियों में तनाव और पसीना आना जैसे लक्षण बताते हैं कि आपको शारीरिक और मानसिक रूप से आराम करने की जरूरत है।
Credit: Canva
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स