Mar 11, 2024
अवनि बागरोलाखूबसूरती, एक्टिंग से लेकर बोल्ड फिजिक फ्लॉन्ट करने तक में अंकिता लोखंडे किसी से कम नहीं हैं।
Credit: Instagram
अंकिता बेशक ही अपनी शारीरिक तो मानसिक सेहत का खूब ख्याल रखतीं हैं।
Credit: Instagram
अंकिता फिट रहने के लिए घंटों-घंटों योगा तो मेडिटेशन और एंजल हीलिंग करती हैं।
Credit: Instagram
अंकिता लोखंडे रोज सुबह 3:30 बजे उठ जाती हैं और उठकर घंटे भर ध्यान करती हैं।
Credit: Instagram
अंकिता सुबह 5-6 बजे वर्कआउट करतीं हैं और फिर गर्म पानी फल संग अपना दिन करीब 11 बजे शुरु करती हैं।
Credit: Instagram
वेट लॉस के लिए अंकिता खास 11 से 7 वाली इंटरमिटेंट फास्टिंग वाला डाइट प्लान फॉलो करती हैं। उनकी जैन सास भी सूरज ढलने के बाद कुछ नहीं खाती हैं।
Credit: Instagram
अंकिता हर दो दो घंटों में कुछ अच्छा और घर का खाती हैं। उनकी डाइट काफी संतुलित होती है जिसमें फाइबर, प्रोटीन, कार्ब्स सब होते हैं।
Credit: Instagram
अंकिता डाइट में क्विनोवा, सब्जियां, साबुत अनाज की रोटी आदि खातीं हैं। आखिरी मील वे 7 बजे लेती हैं। और 9 तक सो जाती हैं।
Credit: Instagram
अंकिता की डाइट में शक्कर नहीं होती है, हालांकि वे फल, ड्राई फ्रूट्स के साथ नेचुरल शुगर लेती हैं।
Credit: Instagram
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स