इस बीमारी से डरकर सोशल मीडिया से दूर रहतीं हैं जया बच्चन, नातिन को डांट लगाकर किया खुलासा

Mar 11, 2024

अवनि बागरोला

​अमिताभ बच्चन की पत्नी​

अमिताभ बच्चन की पत्नी और दिग्गज एक्ट्रेस जया बच्चन अक्सर ही अपने गुस्से तो बयानों को लेकर सुर्खियों में रहती हैं।

Credit: Instagram

​सोशल मीडिया पर कसा तंज​

हाल ही में जया जी ने नातिन नव्या के पॉडकास्ट में सोशल मीडिया को यंगस्टर्स में एंग्जाइटी और डिप्रेशन आदि के लिए जिम्मेदार ठहराया है।

Credit: Instagram

​सोशल मीडिया से दूरी​

पति अमिताभ से इत: जया जी सोशल मीडिया पर एक्टिव नहीं है। और इसकी वजह उन्होने एंग्जाइटी और स्ट्रेस से डर बताई है।

Credit: Instagram

​आम हुई एंग्जाइटी​

इन दिनों लगभग हर चार में से दो लोगों को एंग्जाइटी की शिकायत होती है। जिसकी वजह जया जी के मुताबिक बहुत अधिक जानकारी और किसी व्यक्ति से तुलना हो सकती है।

Credit: Instagram

You may also like

नीता अंबानी नहीं ये हैं रिलायंस की असल म...
मिस वर्ल्ड रह चुकीं हैं ये बॉलीवुड हसीना...

​कहां तक सही​

किसी से तुलना करना और बहुत ज्यादा चीजों के बारे में जान लेना बहुत हद तक एंग्जाइटी पैदा कर सकता है।

Credit: Instagram

​कैसे करें दूर​

मानसिक स्वास्थ्य सही रखने के लिए खुद से खुश रहना आना जरूरी हो सकता है। हर वक्त खुद की तुलना करना या किसी के वैलिडेशन का इंतजार करना गलता है।

Credit: Instagram

​और क्या हैं कारण​

रोज मर्रा के तनाव और तुलना के अलावा पास्ट ट्रॉमा, खानपान की खराबी, जीवनशैली, हार्मोनल असंतुलन एंग्जाइटी के कारण हो सकते हैं।

Credit: Instagram

​जरूरी है ये काम​

ऐसे में एंग्जाइटी और डिप्रेशन से दूर रहने के लिए जया जी की बात मान सोशल लाइफ को असल जिंदगी मानना और खुद की तुलना दूसरों से करना बंद करना जरूरी है।

Credit: Instagram

​और क्या करें​

और जिंदगी को खुशहाल बनाने के लिए आप एक्सरसाइज, पोषण वाली डाइट और खुद के साथ वक्त बिताने जैसी चीजें कर सकते हैं।

Credit: Instagram

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: नीता अंबानी नहीं ये हैं रिलायंस की असल मालकिन, 90 की उम्र में भी है गजब की फिटनेस

ऐसी और स्टोरीज देखें