Oct 10, 2023

अमिताभ बच्चन लंच में नहीं खाते रोटी, तुलसी को मिलाकर पीते हैं खास पानी

रितु राज

अमिताभ बच्चन

बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन कल अपना 81वां जन्मदि मनाने जा रहे हैं।

Credit: Instagram

80's में फिट

80 साल की उम्र में अमिताभ की फिटनेस देख उनकी उम्र का अंदाजा लगाना काफी मुश्किल है।

Credit: Instagram

हेल्दी लाइफ

80 साल की उम्र में हेल्दी लाइफ जी रहे हैं और पूरी एनर्जी के साथ फिल्मों की शूटिंग भी करते हैं।

Credit: Instagram

ब्रेकफास्ट

अमिताभ सुबह ब्रेकफास्ट में एक गिलास दूध और अंडा भुर्जी खाना पसंद करते हैं।

Credit: Instagram

ब्रेकफास्ट के बाद लेते हैं ये चीजें

ब्रेकफास्ट के बाद अमिताभ नारियल पानी, आवंला जूस, केला, खजूर, तुलसी का पत्ता और बादाम लेते हैं।

Credit: Instagram

लंच

लंच में एक्टर सादा खाना खाना पसंद करते हैं। वो अपनी डाइट में दाल, सब्जी और रोटी को शामिल करते हैं।

Credit: Instagram

चाट लवर

वहीं अमिताभ को चाट खाना भी बेहद पसंद है। इस बात का खुलासा उन्होंने खुद KBC के सेट पर किया था।

Credit: Instagram

डिनर

डिनर की बात करें तो अमिताभ रात को बहुत लाइट मील लेते हैं। सूप और पनी भुर्जी उन्हें रात में खाना काफी पसंद है।

Credit: Instagram

वॉकिंग

अमित बच्चन रोजाना कम से कम 20 मिनट वॉक करते है। इससे शरीर में बल्ड सर्कुलेशन बेहतर होता है।

Credit: Instagram

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: इस आटे की रोटी खाकर 69 की उम्र भी कमाल करती हैं रेखा, 29 वाली एक्ट्रेस को देती हैं मात

ऐसी और स्टोरीज देखें