रणबीर नहीं इस शख्स के लिए आलिया ने घटाया इतना वजन, राहा से है खास रिश्ता

Mar 4, 2024

अवनि बागरोला

आलिया की बेटी

डेढ साल की राहा कपूर की मम्मी आलिया भट्ट खूबसूरती में किसी से कम नहीं हैं। 30 की आलिया की उम्र 25 साल से एक दिन ज्यादा नहीं लगती हैं।

Credit: Instagram

Chota Kailash

प्रेगनेंसी के बाद ट्रांसफॉर्मेशन

आलिया भट्ट की त्वचा से लेकर उनका फिगर दोनों ही कमाल है। प्रेगनेंसी के कुछ समय बाद ही आलिया अपने पहले वाले शेप में आ गई थी।

Credit: Instagram

Weight Gain Foods

किया वेट लॉस

राहा को जन्म देने के बाद आलिया ने बेहतरीन अंदाज में पोस्टपार्टम वेट लॉस किया। हालांकि ऐसा उन्होने स्ट्रिक्ट डाइट या वर्कआउट फॉलो नहीं किया था।

Credit: Instagram

Wednesday Morning Wishes

किसके लिए घटाया वजन

आलिया ने किसी और के लिए नहीं खुद की अच्छी सेहत के लिए और बिटिया के लिए एक्टिव रहने के लिए किया था।

Credit: Instagram

कैसे किया वजन कम

प्रेगनेंसी के बाद अक्सर महिलाएं तुरंत वेट लॉस करने की होड़ में रहती हैं। लेकिन आलिया ने वेट लॉस जर्नी को धीरे धीरे डाइट और सिंपल एक्सरसाइज और योगा के साथ पूरा किया।

Credit: Instagram

ये है सीक्रेट

आलिया ने वेट लॉस पतला होने के लिए किया बल्कि हेल्दी और फिट होने के लिए किया। इसी पॉजिटिव एडिट्यूड की वजह से वे बिना प्रेशर के जल्दी वजन घटा पाई हैं।

Credit: Instagram

ये है जरूरी

वजन कम करना जरूरी नहीं है बल्कि इम्यूनिटी बढ़ाना और हेल्दी अंदाज में वेट लूज करना जरूरी है।

Credit: Instagram

नहीं करें डाइटिंग

आलिया के मुताबिक वेट लॉस के लिए क्रैश डाइट, बहुत सारा वर्कआउट नहीं बल्कि अच्छी लाइफस्टाइल, हेल्दी डाइट और नियमित आराम व तनाव मुक्त जीवन जरूरी है।

Credit: Instagram

आप करें ये

आलिया जैसे प्रेगनेंसी के बाद वजन कम करना है, तो आप योगा, साइकलिंग, पिलाटेस, कार्डियो, आसान वेट ट्रेनिंग पर फोकस कर सकते हैं।

Credit: Instagram

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: सालों से जॉन अब्राहम ने नहीं खाई अपनी पसंदीदा चीज, ऐसी डाइट लेकर करते हैं गुजारा

ऐसी और स्टोरीज देखें