Apr 4, 2024
जब कोई फैमिली फंक्शन, पूजा या यात्रा होती है तो महिलाओं की सबसे बड़ी समस्या होती है कहीं पीरियड्स ना आ जाए।
Credit: canva
ऐसे में हर दूसरी महिला गूगल पर यही सर्च करती है कि पीरियड्स को कैसे जल्दी लाया जा सकता है।
Credit: canva
आज हम आपको 5 ऐसे घरेलू उपाय बता रहे हैं जिसकी मदद से आपके पीरियड्स जल्दी आ सकते हैं।
Credit: canva
1 चम्मच अजवायन को 1 गिलास पानी में 1 चम्मच गुड़ के साथ उबालकर सुबह खाली पेट पीने से पीरियड्स जल्दी आ सकते हैं।
Credit: canva
कच्चा पपीता खाने से भी पीरियड्स जल्दी आते हैं। अगर आपको बेहतर रिजल्ट्स चाहिए तो पपीते को कच्चा दिन में दो बार सेवन करें।
Credit: canva
जीरे का पानी भी हमारी बॉडी में ऐसे ही काम करता है। इसके पानी से भी मासिक धर्म जल्दी आता है।
Credit: canva
सौंफ का नियमित खाली पेट सेवन करने से पीरियड्स रेगुलर हो जाते हैं और जल्दी भी आते हैं। इसके लिए 1 गिलास पानी में 2 चम्मच सौंफ मिलाकर रात भर के लिए छोड़ दें और पानी को छानकर सुबह पी लें।
Credit: canva
मेथी, या मेथी के बीज पीरियड्स में फायदेमंद साबित हो सकते हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि मेथी की तासीर गर्म होती है। बस मेथी के दानों को पानी में उबालकर पिएं और चमत्कार देखें।
Credit: canva
अदरक की चाय सबसे शक्तिशाली इमेनगॉग में से एक है जिसकी वजह से पीरियड्स जल्दी आ सकते हैं। आप चाहें तो अदरक की चाय या अदरक के पानी का रोज सुबह खाली पेट सेवन कर सकते हैं।
Credit: canva
Thanks For Reading!